अरवल में उद्योग संवाद: उद्यमियों की समस्याओं पर डीएम अमृषा बैंस ने लिया संज्ञान
"अरवल समाहरणालय में उद्योग संवाद का आयोजन, डीएम अमृषा बैंस ने उद्यमियों की समस्याएं सुनीं, बिजली व बाजार से जुड़ी दिक्कतों पर दिए निर्देश।"
1 min read
अरवल जिले में औद्योगिक विकास को गति देने के उद्देश्य से शुक्रवार को समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में “उद्योग संवाद” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डीएम श्रीमती अमृषा बैंस ने की, जहां जिले के विभिन्न उद्यमियों ने अपनी व्यावहारिक समस्याएं खुलकर रखीं।
उद्योग संवाद का मुख्य उद्देश्य उद्यमियों से सीधा संवाद स्थापित कर उनकी कठिनाइयों, सुझावों और अपेक्षाओं को समझना था, ताकि उद्योगों के विकास में आ रही बाधाओं का समयबद्ध समाधान किया जा सके।
कार्यक्रम के दौरान उद्यमियों ने बिजली आपूर्ति में अनियमितता, कच्चे माल की उपलब्धता, बाजार एवं विपणन से जुड़ी दिक्कतों सहित कई महत्वपूर्ण मुद्दों को सामने रखा। डीएम अमृषा बैंस ने सभी समस्याओं को गंभीरता से सुना और संबंधित विभागों के अधिकारियों को त्वरित एवं प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिए।
डीएम अमृषा बैंस ने कहा कि जिला प्रशासन अरवल में औद्योगिकीकरण को बढ़ावा देने के लिए निरंतर प्रयासरत है। उद्योगों की स्थापना से न केवल रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे, बल्कि जिले के आर्थिक और सामाजिक विकास को भी नई दिशा मिलेगी।
उन्होंने महाप्रबंधक, जिला उद्योग केंद्र को निर्देश दिया कि मुख्यमंत्री उद्यमी योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (PMEGP) सहित अन्य औद्योगिक योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित किया जाए, ताकि अधिक से अधिक लोग इन योजनाओं का लाभ उठा सकें। साथ ही प्राप्त आवेदनों के शीघ्र निष्पादन पर भी जोर दिया गया।
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त श्री शैलेश कुमार, महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र, ओएसडी श्री ऋषिकेश तिवारी, जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी श्रीमती माला कुमारी सहित कई वरीय अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे।
उद्योग संवाद कार्यक्रम को अरवल जिले में औद्योगिक विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल माना जा रहा है।