अरवल जिले के पायस मिशन स्कूल के बच्चों ने जीता स्टेट अवॉर्ड, जिले का नाम किया रोशन
"अरवल जिले के पायस मिशन स्कूल के बच्चों ने जीता स्टेट अवॉर्ड, जिले का नाम किया रोशन"
1 min read
अरवल। बिहार बाल विज्ञान शोध कार्यक्रम में पायस मिशन स्कूल के प्रतिभाशाली बच्चों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्टेट अवॉर्ड अपने नाम किया है। बच्चों की इस उपलब्धि से न केवल विद्यालय बल्कि पूरे अरवल जिले का मान बढ़ा है।
दिनांक 30 एवं 31 दिसंबर 2025 को पटना स्थित श्रीकृष्ण विज्ञान केंद्र में आयोजित बिहार बाल विज्ञान शोध कार्यक्रम में अरवल जिले से पायस मिशन स्कूल के छात्रों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम का मुख्य विषय खाद्य सुरक्षा, पर्यावरण स्वास्थ्य एवं प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन था। आयोजन सायंस फॉर सोसायटी, बिहार द्वारा किया गया, जिसमें राज्य के विभिन्न जिलों से आए अनेक विद्यालयों के छात्रों ने अपने-अपने वैज्ञानिक प्रोजेक्ट प्रस्तुत किए।
प्रतियोगिता में पायस मिशन स्कूल की टीम ने “ओजोला फार्मिंग” विषय पर आधारित प्रोजेक्ट प्रस्तुत कर निर्णायकों का ध्यान आकर्षित किया। उत्कृष्ट प्रस्तुति और शोध के आधार पर टीम ने जिले में प्रथम स्थान एवं पूरे बिहार राज्य में पाँचवाँ स्थान प्राप्त किया।
इस टीम में टीम गाइड के रूप में प्रकाश कुमार महतो, टीम लीडर आराधना राय तथा सदस्य के रूप में सौम्या राज, मधु राय, रागिनी कुमारी और समीक्षा कुमारी शामिल थीं।
विद्यालय के निदेशक राज कुमार ने बच्चों और उनके शिक्षकों की इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर करते हुए सभी को बधाई दी। उन्होंने कहा कि बच्चों की मेहनत, लगन और वैज्ञानिक सोच ने यह सफलता दिलाई है, जो आने वाले समय में अन्य छात्रों के लिए भी प्रेरणास्रोत बनेगी।