अरवल जदयू अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष स्व. रंजन रजवाड़ के निधन पर शोक व्यक्त
"अरवल में जदयू एससी प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष स्वर्गीय रंजन रजवाड़ के आकस्मिक निधन पर पार्टी नेताओं ने शोक जताया और आर्थिक सहयोग दिया।"
अरवल। जनता दल (यू) अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के अरवल जिला अध्यक्ष स्वर्गीय रंजन रजवाड़ के आकस्मिक निधन से पार्टी और क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। उनके निधन की सूचना पर जनता दल (यू) अरवल जिला अध्यक्ष मिथिलेश कुमार यादव उनके पैतृक गांव शंकर बिगहा पहुंचे, जहां उन्होंने शोकाकुल परिजनों से मुलाकात कर गहरी संवेदना व्यक्त की।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष मिथिलेश कुमार यादव ने कहा कि स्वर्गीय रंजन रजवाड़ पार्टी के एक निष्ठावान, कर्मठ और संघर्षशील कार्यकर्ता थे। उन्होंने पार्टी संगठन को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और उनका समर्पण सदैव याद रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि रंजन रजवाड़ के असामयिक निधन से न केवल जनता दल (यू) को बल्कि पूरे समाज को अपूरणीय क्षति हुई है।
परिजनों की वर्तमान आर्थिक स्थिति की जानकारी मिलने पर जिला अध्यक्ष मिथिलेश कुमार यादव ने जदयू जिला परिवार की ओर से मानवीय आधार पर आर्थिक सहयोग राशि प्रदान की, ताकि इस कठिन समय में परिवार को कुछ सहारा मिल सके। उन्होंने आश्वस्त किया कि जनता दल (यू) अपने कार्यकर्ताओं और उनके परिवारों के साथ हर सुख-दुख में मजबूती से खड़ी है।
शोक संवेदना व्यक्त करने के लिए इस अवसर पर जदयू जिला महासचिव सुनील सिंह, सन्नी कुमार, नकुल जी एवं पंचायत अध्यक्ष बलीराम कुमार भी मौजूद रहे। सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की और शोक संतप्त परिवार को इस गहरे दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की कामना की।