0
News
    Translate
    Home अरवल बिहार समाचार

    राजू रंजन पासवान के नेतृत्व में बेला बिगहा में जरूरतमंदों के बीच कम्बल वितरण

    "राजू रंजन पासवान के नेतृत्व में बेला बिगहा में जरूरतमंदों के बीच कम्बल वितरण"

    1 min read


    अरवल नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 25 अंतर्गत ग्राम बेला बिगहा में ठंड से राहत दिलाने के उद्देश्य से कम्बल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम संसद प्रतिनिधि एवं श्रीमती उर्मिला देवी फाउंडेशन के अध्यक्ष राजू रंजन पासवान के नेतृत्व में संपन्न हुआ।

    कार्यक्रम के दौरान जरूरतमंद और गरीब परिवारों के बीच 150 से 200 कम्बलों का वितरण किया गया। ठंड के इस मौसम में कम्बल पाकर लाभार्थियों के चेहरे पर खुशी साफ देखी गई। स्थानीय लोगों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे सामाजिक कार्यों से जरूरतमंदों को बड़ी राहत मिलती है।

    इस अवसर पर SC/ST थाना की थानाध्यक्ष जुली कुमारी भी संयुक्त रूप से मौजूद रहीं। उन्होंने कहा कि समाज के कमजोर वर्गों की सहायता के लिए इस तरह के कार्यक्रम अत्यंत सराहनीय हैं और इससे सामाजिक एकता को मजबूती मिलती है।

    कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राजू रंजन पासवान ने कहा कि श्रीमती उर्मिला देवी फाउंडेशन हमेशा से गरीब, असहाय और जरूरतमंद लोगों की सेवा के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि आगे भी इस तरह के जनकल्याणकारी कार्य लगातार किए जाते रहेंगे।

    कम्बल वितरण कार्यक्रम के दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। आयोजन शांतिपूर्ण और व्यवस्थित तरीके से संपन्न हुआ।
    Additional JS

    get more nice stuff
    in your inbox

    instantly by Subscribing to us. So you will get email everytime we post something new here

    video/recent