नवादा में दारोगा गिरफ्तार: 25 हजार रिश्वत लेते निगरानी ने दबोचा
"नवादा जिले के अकबरपुर थाने में तैनात दारोगा प्रमोद कुमार पटेल को निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने 25 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया।"
0 min read
नवादा जिले में भ्रष्टाचार के खिलाफ निगरानी विभाग की कार्रवाई लगातार जारी है। इसी कड़ी में अकबरपुर थाना में तैनात पुलिस अवर निरीक्षक प्रमोद कुमार पटेल को निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने शुक्रवार को 25 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।
मिली जानकारी के अनुसार, दारोगा प्रमोद कुमार पटेल पर आरोप था कि वह एक मामले में केस डायरी में मदद करने और अभियुक्तों की गिरफ्तारी रोकने के बदले रिश्वत की मांग कर रहा था। इस संबंध में नवादा निवासी विकास कुमार पटेल ने निगरानी अन्वेषण ब्यूरो, पटना में शिकायत दर्ज कराई थी।
शिकायत में बताया गया था कि अकबरपुर थाना कांड संख्या 484/25 में उनके बहनोई और भगना को गिरफ्तार नहीं करने तथा केस डायरी को अनुकूल बनाने के लिए दारोगा द्वारा लगातार पैसे की मांग की जा रही थी। शिकायत मिलने के बाद निगरानी टीम ने मामले का गुप्त रूप से सत्यापन कराया, जिसमें रिश्वत मांगने की बात सही पाई गई।
सत्यापन के बाद निगरानी विभाग ने जाल बिछाकर शुक्रवार को दारोगा को 25 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया। गिरफ्तारी के बाद आरोपी दारोगा को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए निगरानी कार्यालय ले जाया गया। इस कार्रवाई के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।