बिहार अग्निशमन सेवा अरवल जिला इकाई के अंतर्गत आज दिनांक 08 जनवरी 2026 को बिहार गृहरक्षा वाहिनी प्रशिक्षण केंद्र, अरवल में बुनियादी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे न्यू गृह रक्षकों को अग्नि सुरक्षा से संबंधित विस्तृत प्रशिक्षण दिया गया। यह प्रशिक्षण जिला अग्निशमन पदाधिकारी श्रीमती रश्मि के नेतृत्व में आयोजित किया गया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में विभिन्न जिलों से अनुकंपा के आधार पर बहाल किए गए प्रशिक्षणरत गृह रक्षकों को आग लगने के कारण, आग के प्रकार, आग बुझाने के विभिन्न तरीके तथा अलग-अलग प्रकार के अग्निशमन यंत्रों के सही उपयोग की जानकारी दी गई। इसके साथ ही आग से होने वाली जान-माल की क्षति को न्यूनतम करने के उपायों पर भी विशेष रूप से प्रकाश डाला गया।
इस अवसर पर बिहार अग्निशमन सेवा अरवल की टीम—प्रधान अग्नि कौशल किशोर, अग्निक प्रीति प्रिया, अग्निक मोहम्मद समर, अग्निक रिंकी कुमारी एवं गृह रक्षक चालक अजीत कुमार—द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान व्यावहारिक रूप से आग लगाकर विभिन्न प्रकार के फायर एक्सटिंग्विशर से बारी-बारी आग बुझाने की प्रक्रिया का प्रदर्शन भी किया गया।
प्रशिक्षण में शामिल न्यू गृह रक्षकों ने इस अभ्यास को बेहद उपयोगी बताया और कहा कि इससे आपातकालीन परिस्थितियों में त्वरित व सुरक्षित तरीके से कार्य करने में मदद मिलेगी। अग्निशमन विभाग द्वारा इस प्रकार का प्रशिक्षण भविष्य में भी जारी रखने की बात कही गई।
