Type Here to Get Search Results !

अरवल जिला बार एसोसिएशन चुनाव: आज होगा मतदान, देर रात तक आएंगे नतीजे

अरवल जिला बार एसोसिएशन के चुनाव को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। आज अरवल कोर्ट परिसर स्थित लॉयर्स हॉल में सुबह 10:30 बजे से अपराह्न 3:00 बजे तक मतदान कराया जाएगा। मतदान समाप्त होने के बाद शाम 4:00 बजे से मतगणना शुरू होगी और देर रात तक परिणाम आने की संभावना है।

निर्वाचन अधिकारी डॉ. अखिलेश सिंह एवं निसार अख्तर अंसारी ने बताया कि इस चुनाव में कुल 189 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, जिसके लिए दो मतदान केंद्र बनाए गए हैं। मतदान के लिए अधिवक्ताओं को जिला बार एसोसिएशन, अरवल द्वारा जारी कोई भी फोटोयुक्त पहचान पत्र लाना अनिवार्य होगा।

कचहरी परिसर में दिनभर रही चुनावी गहमागहमी

चुनाव को लेकर कचहरी परिसर में दिनभर खासा उत्साह और चहल-पहल देखने को मिली। इस बार कई पदों पर मुकाबला रोचक हो गया है।

  • अध्यक्ष पद के लिए 3 उम्मीदवार
  • महासचिव पद के लिए 4 उम्मीदवार
  • कोषाध्यक्ष पद के लिए 3 उम्मीदवार
  • अंकेक्षक पद के लिए 2 उम्मीदवार
    अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।

वहीं, उपाध्यक्ष के तीन पदों पर 4, संयुक्त सचिव के तीन पदों पर 4 और सहायक सचिव के तीन पदों पर 5 उम्मीदवार मैदान में हैं। इसके अलावा कार्यकारिणी सदस्य के 7 पदों के लिए 8 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। खास बात यह है कि इस बार पुराने अधिवक्ताओं की तुलना में नए अधिवक्ताओं की भागीदारी अधिक है और वे पूरे जोश के साथ चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं।

घर-घर जाकर मांगे गए वोट

उम्मीदवारों ने कचहरी परिसर के अलावा अधिवक्ताओं के घर-घर जाकर भी समर्थन जुटाने का प्रयास किया। पिछले तीन सप्ताह से कोर्ट परिसर में चुनावी माहौल बना हुआ है और हर उम्मीदवार व्यक्तिगत संपर्क कर मतदाताओं को अपने पक्ष में करने की कोशिश करता नजर आया।

अधिवक्ताओं के साथ अन्य लोग भी ले रहे रुचि

इस चुनाव में केवल अधिवक्ताओं ही नहीं, बल्कि मुंशी और नियमित रूप से कोर्ट आने वाले कुछ मुवक्किल भी खास दिलचस्पी ले रहे हैं। अब सबकी निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि किसके सिर सजेगा जीत का ताज

चुनाव संचालन और शपथ ग्रहण

बताया गया कि 20 दिसंबर को आयोजित आम बैठक में चार अधिवक्ताओं को चुनाव संचालन की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। इनमें डॉ. अखिलेश सिंह और निसार अख्तर अंसारी पूर्व की तरह इस बार भी निर्वाचन अधिकारी हैं, जबकि वशिष्ठ नारायण एवं बृज बिहारी कुमार को सहयोगी के रूप में चुनाव समिति में शामिल किया गया है।

नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह 22 जनवरी को आयोजित किया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

#codes

Hollywood Movies