Type Here to Get Search Results !

पटना में दहेज हत्या का सनसनीखेज आरोप: हाईकोर्ट के वकील पर पत्नी की हत्या का मामला, पति गिरफ्तार

पटना से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। शास्त्री नगर थाना क्षेत्र में दहेज प्रताड़ना के आरोपों के बीच एक विवाहिता की संदिग्ध मौत हो गई है। मृतका की पहचान पिंक पिंकी कुमारी के रूप में हुई है। आरोप है कि पटना हाईकोर्ट में कार्यरत वकील राहुल कुमार सिंह ने अपनी पत्नी की फांसी लगाकर हत्या कर दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया और पति राहुल कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है।

पीड़ित पक्ष का गंभीर आरोप: दहेज के लिए होती थी प्रताड़ना

मृतका के भाई राजा बाबू ने शास्त्री नगर थाना में लिखित आवेदन देकर ससुराल पक्ष पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है। मीडिया से बातचीत में उन्होंने बताया कि पिंकी की शादी 8 दिसंबर 2022 को मोतिहारी निवासी राहुल कुमार सिंह से पूरे रीति-रिवाज और धूमधाम से हुई थी। शादी में कार समेत कई उपहार दिए गए थे, लेकिन फर्नीचर नहीं दिया गया था, जिसको लेकर ससुराल पक्ष नाराज था। इसी बात को लेकर पिंकी को लगातार प्रताड़ित किया जाता रहा।

राजा बाबू का आरोप है कि राहुल के पिता जीवेश कुमार सिंह, मां रेणु देवी और बहन श्वेता कुमारी मिलकर पिंकी के साथ मारपीट और मानसिक उत्पीड़न करते थे। दंपती का एक से दो साल का बेटा भी है, इसके बावजूद प्रताड़ना बंद नहीं हुई। इस मुद्दे पर पहले पंचायती भी हो चुकी थी, लेकिन हालात नहीं सुधरे।

गोदरेज अलमारी की मांग, फिर भी नहीं थमी यातना

पीड़ित परिवार के अनुसार, करीब एक महीने पहले राहुल पिंकी को लेकर पटना आया। यहां आने के बाद प्रताड़ना और बढ़ गई। पिंकी ने अपने पिता को फोन कर गोदरेज अलमारी की मांग बताई। पिता ने गांव से अलमारी खरीदकर दे दी, लेकिन इसके बावजूद ससुराल वालों का व्यवहार नहीं बदला। आरोप है कि शुक्रवार को इसी सिलसिले में पिंकी को मौत के हवाले कर दिया गया।

पुलिस जांच में जुटी, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार

शास्त्री नगर थाना अध्यक्ष ने बताया कि मामले की गहन जांच की जा रही है। प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या या हत्या—यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट और अनुसंधान के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा। हालांकि, पीड़ित के लिखित आवेदन के आधार पर पति राहुल कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है। आवेदन में सास, ससुर और ननद के नाम भी शामिल हैं, जिनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया चल रही है।

यह मामला दहेज प्रताड़ना और घरेलू हिंसा की गंभीरता को एक बार फिर उजागर करता है। पुलिस का कहना है कि सभी पहलुओं की जांच निष्पक्ष रूप से की जाएगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

#codes

Hollywood Movies