अरवल। इंडियन इंग्लिश अकादमी, अरवल के परिसर में 77वां गणतंत्र दिवस बड़े ही धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया गया। समारोह की शुरुआत विद्यालय के निदेशक मो. शरफुद्दीन द्वारा झंडोत्तोलन के साथ की गई। झंडोत्तोलन के बाद पूरे विद्यालय परिसर में राष्ट्रभक्ति का माहौल बन गया।
इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने आकर्षक परेड प्रस्तुत कर अभिभावकों एवं उपस्थित ग्रामीणों का दिल जीत लिया। देशभक्ति के नारों से पूरा परिसर गूंज उठा। बच्चों के अनुशासन और जोश को देखकर लोग भावविभोर नजर आए। सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन अरवल विधायक माननीय मनोज शर्मा द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने एक से बढ़कर एक देशभक्ति गीत प्रस्तुत किए और देशभक्ति गीतों पर मनमोहक नृत्य कर उपस्थित दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। पूरा वातावरण तालियों की गड़गड़ाहट से गूंजता रहा। समारोह के अंत में पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं के साथ कई सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे। बच्चों को उनकी उत्कृष्ट प्रस्तुति के लिए पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए आशीर्वाद दिया गया। कार्यक्रम ने न केवल बच्चों में देशभक्ति की भावना को मजबूत किया, बल्कि उपस्थित लोगों को भी गणतंत्र दिवस के महत्व का संदेश दिया।
