0
News
    Home बिहार समाचार

    अरवल में स्वास्थ्य सेवाओं की हकीकत पर डीएम अमृषा बैंस सख्त, योजनाओं की गहन समीक्षा कर दिए अहम निर्देश

    1 min read


    अरवल जिला पदाधिकारी अरवल श्रीमती अमृषा बैंस की अध्यक्षता में आज दिनांक 26 दिसम्बर 2025 को समाहरणालय सभा कक्ष में स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

    बैठक के दौरान जिला पदाधिकारी द्वारा जिले में स्वास्थ्य सेवाओं की अद्यतन स्थिति की विस्तृत समीक्षा की गई। उन्होंने अस्पतालों में उपलब्ध चिकित्सीय सुविधाओं, चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों की उपस्थिति, दवाओं की उपलब्धता, जांच सुविधाओं, एम्बुलेंस सेवा, टीकाकरण कार्यक्रम, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाओं, आयुष्मान भारत योजना, मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना सहित अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की।

    जिला पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं सदर अस्पताल में मरीजों को समयबद्ध, पारदर्शी एवं गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं सुनिश्चित की जाएं। उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी स्तर पर लापरवाही या अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

    बैठक में मौसमी बीमारियों, शीतलहर से बचाव हेतु स्वास्थ्य व्यवस्था, दवा भंडारण, रेफरल सिस्टम एवं आपातकालीन सेवाओं की भी समीक्षा की गई। जिला पदाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि शीतलहर को देखते हुए आवश्यक तैयारी सुनिश्चित करें तथा कमजोर एवं जरूरतमंद वर्ग को प्राथमिकता के आधार पर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराई जाए।

    साथ ही उन्होंने सभी स्वास्थ्य पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि फील्ड विजिट बढ़ाएं, शिकायतों का त्वरित निष्पादन करें एवं सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना सुनिश्चित करें।

    बैठक में सिविल सर्जन, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्वास्थ्य), चिकित्सा पदाधिकारी, स्वास्थ्य विभाग के अन्य वरीय पदाधिकारी एवं संबंधित कर्मी उपस्थित रहे।
    Additional JS

    get more nice stuff
    in your inbox

    instantly by Subscribing to us. So you will get email everytime we post something new here

    video/recent