मासिक अपराध को लेकर अरवल एसपी ने थानाध्यक्षों के साथ की अहम बैठक
अरवल | जिले में अपराध पर प्रभावी नियंत्रण और कानून-व्यवस्था को और सुदृढ़ करने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक, अरवल की अध्यक्षता में मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस बैठक में जिले के सभी थानों के बीते एक माह की उपलब्धियों और कार्यप्रगति की विस्तृत समीक्षा की गई।
पुलिस अधीक्षक द्वारा समीक्षा के दौरान
- विभिन्न कांडों के निष्पादन,
- कुर्की–जप्ती एवं वारंट के निस्तारण,
- अपराधियों की गिरफ्तारी,
- सघन रात्रि गश्ती,
- अवैध हथियार, शराब एवं मादक पदार्थों की बरामदगी,
- हर्ष फायरिंग पर नियंत्रण,
- थाना एवं कार्यालय परिसर के रख-रखाव,
- तथा कांड अनुसंधानकर्ताओं के प्रदर्शन की बारीकी से समीक्षा की गई।
अगले माह के लिए तय किए गए सख्त लक्ष्य
बैठक में पुलिस अधीक्षक ने आगामी माह के लिए स्पष्ट लक्ष्य निर्धारित करते हुए सभी संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि जिले में
✔ अपराध नियंत्रण को और प्रभावी बनाया जाए,
✔ विधि-व्यवस्था को मजबूत रखा जाए,
✔ यातायात व्यवस्था को सुचारु किया जाए,
✔ आम नागरिकों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता हो।
उन्होंने कहा कि पुलिस की सक्रियता, त्वरित कार्रवाई और बेहतर समन्वय से ही अपराध पर अंकुश लगाया जा सकता है।
अरवल पुलिस का जनसंदेश
बैठक के समापन पर पुलिस अधीक्षक ने आम जनता को आश्वस्त करते हुए कहा—
“अरवल पुलिस आपकी सेवा में सदैव तत्पर है।”