0
Translate
Home  ›  National

संविधान खत्म करना चाहती है BJP — कांग्रेस रैली में सांसद पप्पू यादव का बड़ा हमला

पूर्णिया। कांग्रेस की एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए सांसद पप्पू यादव ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर सीधा और तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि “BJP देश के संविधान को खत्म करना चाहती है और गरीबों, दलितों, आदिवासियों व पिछड़ों के अधिकार छीनने की साजिश कर रही है।”

पप्पू यादव ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने अंग्रेजों के शासनकाल में भी लोकतंत्र और संविधान की रक्षा के लिए लंबी लड़ाई लड़ी, और आज भी वही संघर्ष जारी है। उन्होंने राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ का जिक्र करते हुए कहा कि यह यात्रा देश को जोड़ने और लोकतंत्र बचाने की लड़ाई है।

‘वोट चोर गद्दी छोड़ो’ के नारों से गूंजा मंच

सभा के दौरान मंच और जनसमूह में “वोट चोर गद्दी छोड़ो” के नारे लगे। पप्पू यादव ने आरोप लगाया कि

  • BJP ने पहले नौकरियां खत्म कीं,
  • फिर आरक्षण को कमजोर किया,
  • और अब संविधान बदलने की साजिश रच रही है।

उन्होंने कहा कि अगर संविधान कमजोर हुआ तो सबसे ज्यादा नुकसान दलित, आदिवासी, गरीब और पिछड़े वर्ग को होगा।

“यह लड़ाई सत्ता की नहीं, संविधान की है”

पप्पू यादव ने अपने भाषण में साफ कहा—

“यह लड़ाई किसी कुर्सी या सत्ता की नहीं, बल्कि भारत के संविधान और लोकतंत्र को बचाने की है।”

उन्होंने जनता से अपील की कि वे संविधान और अपने अधिकारों की रक्षा के लिए एकजुट हों और लोकतंत्र को कमजोर करने वाली ताकतों को जवाब दें।

Search
Menu
Theme
Share
Additional JS