लखनऊ में भीषण सड़क हादसा: तेज रफ्तार क्रेटा की टक्कर से दो युवकों की मौत, चार वाहन चपेट में
लखनऊ। शहर की रात अक्सर शांत हवा की तरह बहती है, मगर सोमवार देर रात आइआईएम रोड पर एक काले रंग की क्रेटा ने उस शांति को चीरते हुए दो परिवारों की रोशनी बुझा दी। आरएस लान के सामने हुई इस दिल दहला देने वाली दुर्घटना ने पूरे इलाके में सिहरन फैला दी है। पुलिस के मुताबिक क्रेटा का चालक तेज रफ्तार के ऐसे उन्माद में था कि सामने चल रही बाइक को वह देख भी न सका—या देखकर भी रोक न सका।
टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार मिथिलेश कुमार (40) और राजकुमार (37) दूर जाकर गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी और मौके पर पहुंची टीम ने दोनों को ट्रामा सेंटर भेजा, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। दोनों कुर्सी रोड स्थित गुडंबा के रहने वाले थे और अपने पीछे टूटे हुए परिवार छोड़ गए हैं।
जांच में पता चला है कि क्रेटा की रफ्तार सौ किलोमीटर प्रति घंटे से ऊपर थी। टक्कर के बाद गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़ी स्विफ्ट डिजायर (UP 32 TN 1274) से जा भिड़ी। डिजायर पर यह टक्कर इतनी भारी पड़ी कि वह पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे की यह लहर यहीं नहीं रुकी—डिजायर आगे खड़ी बस से टकरा गई और बस की टक्कर में पास में खड़ी महिंद्रा KUV भी क्षतिग्रस्त हो गई। देखते ही देखते चार वाहन चपेट में आ गए, जैसे सड़क ने अचानक अपना संतुलन खो दिया हो।
स्थानीय लोगों में अफरा-तफरी मच गई। लोग सड़क पर टूटे शीशे और मलबे के बीच किसी चमत्कार की तलाश में खड़े रहे, मगर हकीकत कठोर थी। क्रेटा में सवार दो लोग भी घायल मिले, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इंस्पेक्टर सैरपुर मनोज कुमार कोरी के अनुसार सभी वाहनों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी गई है। प्राथमिक जांच में लापरवाह ड्राइविंग ही इस भयावह हादसे की वजह मानी जा रही है। इलाज के बाद क्रेटा चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।