अमेरिका की बड़ी चेतावनी: ट्रंप ने वेनेजुएला में ड्रग तस्करों पर ज़मीनी हमले की दी धमकी
नई दिल्ली। कैरिबियन के उथल-पुथल भरे समुद्री गलियारों में चल रही कार्रवाई अब ज़मीन की ओर रुख कर रही है—ऐसा संकेत अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी ताज़ा टिप्पणी में दिया है। मंगलवार को हुई कैबिनेट बैठक में ट्रंप ने वेनेजुएला के अंदर मौजूद कथित ड्रग तस्करों के खिलाफ ग्राउंड ऑपरेशन शुरू करने की चेतावनी दी। यह बयान ऐसे समय में सामने आया है जब दोनों देशों के बीच कूटनीतिक तनाव पहले से ही तपते लोहे की तरह गरम है।
अमेरिका ने पिछले कुछ महीनों में कैरिबियन में वेनेजुएला से जुड़ी संदिग्ध ड्रग-तस्करी वाली नावों पर कई हवाई हमले किए हैं। ट्रंप ने कहा कि समुद्र में चल रही कार्रवाइयों को अब जमीन पर भी विस्तारित किया जाएगा। उन्होंने दावा किया कि अमेरिकी एजेंसियों को ‘‘बुरे तत्वों के ठिकानों’’ की पूरी जानकारी है और ‘‘बहुत जल्द’’ उन पर कार्रवाई शुरू होगी।
यह बयान उस समय आया है जब अमेरिकी प्रशासन पहले से ही गहन जांच के घेरे में है। ड्रग-तस्करी संदिग्ध नावों पर हुए लगातार हमलों में अब तक 80 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। आलोचकों ने इन हमलों को लेकर कई सवाल खड़े किए हैं, जिसके बीच ट्रंप ने अपने वॉर सेक्रेटरी पीट हेगसेथ का खुलकर बचाव किया। ट्रंप का कहना है कि न तो उन्हें और न ही हेगसेथ को दूसरे हमले की जानकारी थी, जो 2 सितंबर को तब किया गया जब पहली कार्रवाई में जहाज पर सवार सभी लोग नहीं मारे गए थे।
ट्रंप ने कहा, “मुझे दूसरे हमले के बारे में कुछ पता नहीं था… मैंने सिर्फ सुना था कि एक नाव को उड़ाया गया है।” दूसरी ओर, हेगसेथ ने भी स्वीकार किया कि उन्होंने पहला हमला लाइव देखा, लेकिन अपनी अगली मीटिंग में जाने के कारण दूसरे हमले की जानकारी उन्हें कई घंटे बाद मिली। उन्होंने इसे “फॉग ऑफ वॉर” यानी युद्ध की धुंध बताते हुए कहा कि कई बार घटनाएं वास्तविक समय में स्पष्ट नहीं होतीं।
अमेरिकी राष्ट्रपति के इस नए बयान ने अंतरराष्ट्रीय कूटनीति के आसमान में एक और बादल जोड़ दिया है—और वेनेजुएला-अमेरिका संबंधों में आगे और बिजली गिरने की आशंका बढ़ गई है।