0
Now view it in your language
Home  ›  National

एनडीए की प्रचंड जीत के बाद अरवल में भव्य सम्मान समारोह, लोजपा (रामविलास) कार्यकर्ता हुए सम्मानित


अरवल। बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की ऐतिहासिक और प्रचंड जीत के बाद अरवल में उत्साह का माहौल देखने को मिला। अरवल विधानसभा क्षेत्र से एनडीए समर्थित भाजपा प्रत्याशी मनोज शर्मा की जीत के उपरांत भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय में लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के कार्यकर्ताओं के सम्मान में एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

इस सम्मान समारोह की अध्यक्षता लोजपा (रामविलास) के जिलाध्यक्ष सत्येन्द्र रंजन ने की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अरवल विधानसभा के नव निर्वाचित विधायक मनोज शर्मा उपस्थित रहे। उन्होंने लोजपा (रामविलास) के कार्यकर्ताओं को अंगवस्त्र और माला पहनाकर सम्मानित किया और उनके योगदान की सराहना की।

सभा को संबोधित करते हुए विधायक मनोज शर्मा ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए के सभी पांचों घटक दलों के कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर जिस समर्पण और मेहनत के साथ काम किया, उसी का परिणाम है कि अरवल जिले के दोनों विधानसभा क्षेत्रों से एनडीए प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित हुई। उन्होंने विशेष रूप से कहा कि इस जीत में लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के कार्यकर्ताओं की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण रही, जिसे भुलाया नहीं जा सकता।

मनोज शर्मा ने क्षेत्र के विकास को अपनी पहली प्राथमिकता बताते हुए कहा कि “मेरी कोशिश रहेगी कि विकास की रोशनी अरवल विधानसभा के हर घर तक पहुंचे।” उन्होंने बिहटा-भाया अरवल अनुग्रह नारायण नई रेल लाइन परियोजना के कार्य शुभारंभ, राष्ट्रीय उच्च राजमार्ग-139 को फोरलेन बनाने, जिला मुख्यालय में शीघ्र मेडिकल कॉलेज के शिलान्यास जैसे बड़े विकास कार्यों को जल्द धरातल पर उतारने का भरोसा दिलाया। साथ ही उन्होंने क्षेत्र में अमन-चैन और शांति बनाए रखने की भी अपील की।

सम्मान समारोह में आईटी सेल के जिलाध्यक्ष लालबदन पासवान, अनुसूचित जाति/जनजाति प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष शिव कुमार पासवान, किसान प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष उदय पासवान, जिला उपाध्यक्ष शिव शंकर शर्मा और रामबचन पासवान, जिला महासचिव रामानंद भगत, जिला सचिव अमित कुमार और मनीष पासवान सहित अरवल व कलेर प्रखंड के कई पदाधिकारी, पंचायत अध्यक्ष, बूथ अध्यक्ष और सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

कार्यक्रम के अंत में कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में एनडीए और अपने नवनिर्वाचित विधायक के समर्थन में नारे लगाते हुए विकास और एकता के संकल्प को दोहराया।
Search
Menu
Theme
Share
Additional JS