0
Now view it in your language
Home  ›  Jobs

अरवल में 19 दिसंबर को रोजगार-सह-मार्गदर्शन मेला, युवाओं को मिलेगा करियर और रोजगार का अवसर


अरवल। जिले के युवाओं के लिए रोजगार और करियर से जुड़ा एक बड़ा अवसर आने वाला है। जीविका, प्रखंड परियोजना क्रियान्वयन इकाई, कलेर के तत्वावधान में 19 दिसंबर 2025 को रोजगार-सह-मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया जाएगा। यह मेला पूर्वाह्न 9:00 बजे से अपराह्न 4:00 बजे तक श्री रामदूत हाई स्कूल, किसान भवन के समीप, कलेर (अरवल) परिसर में आयोजित होगा। आयोजन जिला पदाधिकारी अरवल श्रीमती अम्बा प्रसाद के निर्देशानुसार किया जा रहा है।

इस मेले का मुख्य उद्देश्य गरीब एवं ग्रामीण युवाओं को करियर काउंसलिंग प्रदान करना तथा उनकी योग्यता के अनुसार रोजगार, प्रशिक्षण-सह-रोजगार एवं प्रत्यक्ष रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना है। मेले में न्यूनतम पांचवीं पास से लेकर उच्चतम योग्यता रखने वाले युवाओं के लिए विभिन्न प्रकार के अवसर उपलब्ध रहेंगे। रोजगार हेतु 18 से 35 वर्ष आयु वर्ग के युवक एवं युवतियां भाग ले सकते हैं, जबकि RSETI के माध्यम से प्रशिक्षण के लिए 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के युवा अपना पंजीकरण करा सकेंगे।

रोजगार-सह-मार्गदर्शन मेले में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को अपने साथ आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज की चार फोटो, बायोडाटा तथा अन्य शैक्षणिक प्रमाण पत्र लाना अनिवार्य होगा। मेले में युवाओं के लिए रिटेल मार्केटिंग, सेल्स, हॉस्पिटैलिटी, घरेलू विद्युत उपकरण, कंप्यूटर मरम्मत, सिक्योरिटी गार्ड, कंस्ट्रक्शन, डिलीवरी बॉय, सिलाई मशीन ऑपरेटर सहित कई अन्य क्षेत्रों में रोजगार एवं प्रशिक्षण के विकल्प उपलब्ध कराए जाएंगे।

जिला प्रशासन, अरवल की ओर से सभी पात्र युवक-युवतियों से अपील की गई है कि वे अधिक से अधिक संख्या में इस रोजगार-सह-मार्गदर्शन मेले में भाग लें और उपलब्ध अवसरों का भरपूर लाभ उठाएं। यह मेला युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल माना जा रहा है।
Search
Menu
Theme
Share
Additional JS