0
Translate
Home  ›  National

अरवल में धान अधिप्राप्ति कार्यों की समीक्षा, डीएम ने दिए त्वरित भुगतान और पारदर्शिता के निर्देश


अरवल। समाहरणालय स्थित बैठक कक्ष में मंगलवार को जिला पदाधिकारी अभिलाषा शर्मा की अध्यक्षता में खरीफ विपणन मौसम 2025–26 के अंतर्गत धान अधिप्राप्ति कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में सभी प्रखंडों की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की गई और खरीद केंद्रों की स्थिति पर विस्तृत चर्चा हुई।

प्राप्त अद्यतन प्रतिवेदन के अनुसार, चालू विपणन वर्ष में अब तक जिले के 27 किसानों से कुल 1201 क्विंटल धान की अधिप्राप्ति की गई है। जिला पदाधिकारी ने बताया कि किसानों को योजना की जानकारी देने के उद्देश्य से सभी पैक्स एवं धान क्रय केंद्रों पर बैनर, पोस्टर और दीवार लेखन के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित किया गया है, जिससे अधिक से अधिक किसान सरकारी खरीद व्यवस्था से जुड़ सकें।

बैठक के दौरान डीएम ने अधिकारियों को स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसानों के निबंधन की प्रक्रिया में तेजी लाई जाए, ताकि अधिकाधिक किसान धान बेचने के लिए पंजीकृत हो सकें। साथ ही समितियों को निर्देश दिया कि धान क्रय की पूरी प्रक्रिया पारदर्शी, निष्पक्ष और समयबद्ध होनी चाहिए।

जिला पदाधिकारी ने विशेष रूप से जोर दिया कि किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) का भुगतान धान जमा करने के 48 घंटे के भीतर हर हाल में सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि भुगतान में विलंब किसानों को अनावश्यक परेशानी में डालता है और इस पर किसी भी स्थिति में लापरवाही स्वीकार्य नहीं होगी।

इसके अतिरिक्त, डीएम ने सभी धान अधिप्राप्ति केंद्रों की नियमित निगरानी का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि केंद्रों पर उत्पन्न किसी भी समस्या का तुरंत समाधान किया जाए, ताकि खरीद प्रक्रिया निर्बाध रूप से संचालित हो सके। ग्रामीण स्तर पर किसानों को योजना की जानकारी देने के लिए जागरूकता कार्यक्रम लगातार चलाने पर भी बल दिया गया।

बैठक में संबंधित विभागों के वरीय अधिकारी, प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी, विपणन प्रतिनिधि तथा प्राथमिक कृषि साख समितियों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। डीएम ने सभी पदाधिकारियों से समय-सीमा के भीतर लक्ष्य प्राप्ति सुनिश्चित करने का निर्देश देते हुए कहा कि किसानों के हितों की रक्षा प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

Search
Menu
Theme
Share
Additional JS