करपी थाना का वार्षिक निरीक्षण: एसडीपीओ ने दिए सख्त निर्देश, अपराध नियंत्रण पर फोकस
अरवल। जिले में कानून-व्यवस्था को और अधिक मजबूत करने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है। 27 दिसंबर 2025 को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (SDPO), अरवल द्वारा करपी थाना का वार्षिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान थाना परिसर, अभिलेखों की स्थिति, लंबित मामलों और पुलिसिंग व्यवस्था की गहन समीक्षा की गई।
निरीक्षण में क्या-क्या देखा गया?
निरीक्षण के क्रम में एसडीपीओ ने थाना के विभिन्न अभिलेखों का भौतिक सत्यापन किया। इसमें जमानतीय/अजमानतीय वारंट, समन, इश्तेहार, कुर्की पंजी, स्पष्टीकरण पंजी, लोक शिकायत पंजी एवं ग्राम अपराध पंजी शामिल रहे। अधिकारियों ने पाया कि अभिलेखों का संधारण संतोषजनक है, हालांकि कुछ मामलों में और तेजी लाने के निर्देश दिए गए।
लंबित मामलों पर सख्ती
एसडीपीओ ने स्पष्ट निर्देश दिया कि लंबित वारंट, इश्तेहार और कुर्की मामलों का निष्पादन प्राथमिकता के आधार पर किया जाए। साथ ही लोक शिकायत आवेदनों का समयबद्ध निपटारा सुनिश्चित करने को कहा गया।
महिला सुरक्षा पर विशेष जोर
निरीक्षण के दौरान महिला हेल्प डेस्क के 24x7 प्रभावी संचालन की समीक्षा की गई। अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि महिलाओं से जुड़ी शिकायतों पर त्वरित और संवेदनशील कार्रवाई हो।
असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई
थाना क्षेत्र में सक्रिय असामाजिक तत्वों की पहचान कर भारतीय न्याय संहिता की धारा 126 के तहत कार्रवाई हेतु प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए गए। साथ ही शराब तस्करों और अवैध धंधों में संलिप्त लोगों पर विशेष निगरानी रखने को कहा गया।
अपराध व अनुसंधान नियंत्रण
- थाना क्षेत्र में प्रभावी गश्ती बढ़ाने के निर्देश
- बैंक चेकिंग व पेट्रोल पंप चेकिंग नियमित करने पर जोर
- होटल, लॉज और किरायेदारों के सत्यापन को सख्ती से लागू करने के आदेश
- लंबित कांडों की अनुसंधान प्रक्रिया में तेजी लाने की हिदायत
विधि-व्यवस्था और भूमि विवाद
भूमि विवाद एवं लोक शिकायत से संबंधित मामलों में शांतिपूर्ण समाधान और समयबद्ध निष्पादन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।