0
News
    Home National

    औपनिवेशिक मजबूरी से भारतीय पहचान बनी चाय: जंगल से रसोई तक की कहानी

    1 min read


    भारत में चाय का इतिहास: साजिश, व्यापार और आदत का सफर

    आज भारत में सुबह की शुरुआत चाय के बिना अधूरी मानी जाती है। गली-नुक्कड़ की चाय से लेकर संसद की कैंटीन तक, चाय हर जगह मौजूद है। लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि भारत की यह सबसे लोकप्रिय आदत किसी परंपरा से नहीं, बल्कि एक औपनिवेशिक मजबूरी और व्यापारिक साजिश से जन्मी थी।


    जब भारत में चाय पीने की परंपरा नहीं थी

    एक समय ऐसा भी था जब भारतीय समाज में चाय पीने का चलन नहीं था। गांव, शहर और राजदरबार—कहीं भी चाय रोजमर्रा की जिंदगी का हिस्सा नहीं थी। असम और पूर्वोत्तर भारत के जंगलों में चाय के पौधे जरूर पाए जाते थे, लेकिन स्थानीय जनजातियां उन्हें पेय नहीं, औषधि के रूप में इस्तेमाल करती थीं। तब तक चाय भारतीय संस्कृति का हिस्सा नहीं बनी थी।


    चीन पर निर्भरता और ब्रिटेन की परेशानी

    18वीं सदी में पूरी दुनिया के लिए चाय का मतलब था—चीन। ब्रिटेन चीन से भारी मात्रा में चाय आयात करता था, लेकिन बदले में चीन ब्रिटिश सामान खरीदने को तैयार नहीं था। इससे ब्रिटेन को भारी व्यापार घाटा झेलना पड़ रहा था। यहीं से अंग्रेजों ने तय किया कि चीन पर निर्भरता तोड़नी होगी और चाय का उत्पादन कहीं और शुरू करना होगा।


    असम में मिली समाधान की जमीन

    1834 में ब्रिटिश सरकार ने भारत में चाय की खेती का आधिकारिक फैसला लिया। 1830 के दशक में रॉबर्ट ब्रूस ने असम के जंगलों में जंगली चाय के पौधों की पहचान की। यह खोज निर्णायक साबित हुई। 1839 में असम की पहली व्यावसायिक चाय कोलकाता में नीलाम हुई और यहीं से भारतीय चाय उद्योग की नींव पड़ी।


    दार्जिलिंग और नीलगिरी की खास पहचान

    असम की सफलता के बाद चाय को पहाड़ों तक पहुंचाया गया। दार्जिलिंग और नीलगिरी में लगाए गए बागानों ने दुनिया को अलग-अलग स्वाद की चाय दी। खास तौर पर दार्जिलिंग टी ने अंतरराष्ट्रीय बाजार में भारत की पहचान बनाई और इसे दुनिया की सबसे प्रतिष्ठित चाय में गिना जाने लगा।


    अंग्रेजों की ड्रिंक से आम आदमी तक

    शुरुआत में चाय सिर्फ अंग्रेज अफसरों तक सीमित थी। लेकिन 20वीं सदी की शुरुआत में Indian Tea Association ने बड़े पैमाने पर प्रचार शुरू किया। रेलवे स्टेशनों, फैक्ट्रियों और मजदूर इलाकों में दूध-चीनी वाली चाय बांटी गई। यही प्रयोग चाय को भारतीय समाज के हर वर्ग तक ले आया।


    आज चाय सिर्फ पेय नहीं, पहचान है

    व्यापार घाटा कम करने के लिए शुरू की गई चाय आज भारत की सामाजिक और सांस्कृतिक पहचान बन चुकी है। यह थकान मिटाने का जरिया भी है और बातचीत का बहाना भी। औपनिवेशिक साजिश से जन्मी चाय, समय के साथ पूरी तरह भारतीय हो गई।

    Additional JS

    get more nice stuff
    in your inbox

    instantly by Subscribing to us. So you will get email everytime we post something new here

    video/recent