0
Translate
Home  ›  National

अरवल में जदयू का भव्य कार्यकर्ता सम्मान समारोह, ऐतिहासिक जीत का जश्न

अरवल विधानसभा में एनडीए समर्थित भाजपा प्रत्याशी एवं विधायक मनोज शर्मा की ऐतिहासिक जीत के बाद जनता दल (यूनाइटेड) ने कार्यकर्ताओं के सम्मान में भव्य समारोह का आयोजन किया। यह कार्यक्रम गुरुवार को अंबेडकर वाचनालय, अरवल में संपन्न हुआ, जहां जदयू के जिला, प्रखंड और पंचायत स्तर के सैकड़ों कार्यकर्ता एकजुट दिखाई दिए।

कार्यक्रम की अध्यक्षता जदयू जिला अध्यक्ष मिथिलेश कुमार यादव ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में विधायक मनोज शर्मा मौजूद रहे। इस अवसर पर विधायक ने संगठन को मजबूत करने में अहम भूमिका निभाने वाले कार्यकर्ताओं को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। समारोह में उत्साह और जोश साफ झलक रहा था, मानो यह सिर्फ जीत का उत्सव नहीं बल्कि भविष्य के विकास का संकल्प हो।

अपने संबोधन में विधायक मनोज शर्मा ने अरवल विधानसभा की जनता का आभार जताते हुए कहा कि जनता ने जिस भरोसे के साथ उन्हें विधानसभा तक पहुंचाया है, उस पर वे पूरी निष्ठा और ईमानदारी से खरा उतरेंगे। उन्होंने कहा कि आने वाले पांच वर्षों में अरवल विधानसभा में बिजली, पानी, सड़क, स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में बड़े और ठोस विकास कार्य किए जाएंगे। रेलवे लाइन के परीक्षण कार्य की शुरुआत, जिला अस्पताल की स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार और जाम की समस्या से राहत के लिए फोर लेन सड़क निर्माण उनकी प्राथमिकताओं में शामिल रहेगा।

जदयू जिला अध्यक्ष मिथिलेश कुमार यादव ने कहा कि अरवल और कुर्था विधानसभा में एनडीए की प्रचंड जीत संगठन की मजबूती और कार्यकर्ताओं की एकजुटता का परिणाम है। उन्होंने इसे बूथ स्तर तक कार्यकर्ताओं की मेहनत और अनुशासन का प्रतिफल बताया।

कार्यक्रम में जदयू विधानसभा प्रभारी दीनानाथ क्रांति, जिला प्रवक्ता चांद मलिक, जिला महासचिव सुनील सिंह, जिला उपाध्यक्ष साकेत कुमार उर्फ गुड्डू शर्मा सहित कई वरिष्ठ नेता और सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे। वक्ताओं ने एक स्वर में कहा कि यह सम्मान समारोह न केवल कार्यकर्ताओं के सम्मान का प्रतीक है, बल्कि अरवल विधानसभा के समग्र विकास की दिशा में एक मजबूत संदेश भी है।

Search
Menu
Theme
Share
Additional JS