0
Translate
Home  ›  National

महुआबाग के सौंदर्यीकरण को लेकर ऐतिहासिक आम सभा, विकास की दिशा में लिया गया सर्वसम्मत निर्णय


अरवल। महुआबाग के प्रांगण में महुआबाग के सौंदर्यीकरण एवं सतत विकास को लेकर एक महत्वपूर्ण आम सभा का आयोजन किया गया। इस सभा में महुआबाग के सभी दुर्गापूजा लाइसेंसधारी एवं सदस्यगण, रामनवमी समिति के समस्त पदाधिकारी, साथ ही बड़ी संख्या में आम नागरिक उपस्थित रहे।

सभा की शुरुआत बैदराबाद चौकी के पूर्व लाइसेंसधारी स्वर्गीय श्री भगवान जी की दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ हुई। उपस्थित सभी लोगों ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी।

बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि महुआबाग में जिस प्रकार सौंदर्यीकरण एवं विकास कार्य वर्तमान में चल रहा है, वह उसी गति और दिशा में आगे बढ़ता रहेगा। साथ ही यह भी तय हुआ कि महुआबाग की देख-रेख एवं व्यवस्थापन की जिम्मेदारी पूर्व की भांति सभी लाइसेंसधारी के अधीन ही रहेगी, जिससे व्यवस्था सुचारू बनी रहे।

इस महत्वपूर्ण आम सभा की अध्यक्षता अरवल महावीर चौक के लाइसेंसधारी श्री पी.डी. प्रसाद ने की। बैठक में रामनवमी पूजा अध्यक्ष सूरज सिंह, सचिव राहुल कुमार, उमैराबाद दुर्गा पूजा लाइसेंसधारी कृष्ण सिंह, मल्हीपट्टी लाइसेंसधारी राम दयाल जी, गणेश पूजा अध्यक्ष अमितेश कुमार, कृष्ण जन्माष्टमी अध्यक्ष अमन यादव, पुरानी अरवल अध्यक्ष शम्भू प्रसाद सहित कई सामाजिक, धार्मिक और गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

इसके अलावा विमल यादव, सुजीत भारती, ज्ञानी कश्यप, प्रदुमन कुमार, राजा यादव, करण सोनी, प्रतिष्ठित अधिवक्ता आयुष रंजन, पिंकू कुमार, संतोष सिंह, पप्पू, मनीष, छोटे, विकास, नित्या एवं अनगिनत स्थानीय नागरिकों की मौजूदगी ने सभा को और भी प्रभावशाली बना दिया।

सभा के अंत में वक्ताओं ने कहा कि महुआबाग का सौंदर्यीकरण केवल एक कार्य नहीं बल्कि सामूहिक जिम्मेदारी है, और सभी के सहयोग से महुआबाग को एक स्वच्छ, सुंदर और आदर्श स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा।


Search
Menu
Theme
Share
Additional JS