पटना में ठंड का कहर: 30 दिसंबर तक कक्षा 8वीं तक के सभी स्कूल बंद, DM का सख्त आदेश
पटना। राजधानी पटना में बढ़ती ठंड और शीतलहर को देखते हुए जिला प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है। जिला मजिस्ट्रेट डॉ. थियागराजन एस.एम. ने शुक्रवार को जारी आदेश में पटना जिले के सभी सरकारी और निजी स्कूलों (आंगनवाड़ी केंद्रों व प्री-स्कूल सहित) में कक्षा 8वीं तक की शैक्षणिक गतिविधियों पर 30 दिसंबर 2025 तक पूरी तरह रोक लगा दी है। यह आदेश 27 दिसंबर (शनिवार) से प्रभावी होकर 30 दिसंबर तक लागू रहेगा।
बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर प्रशासन चिंतित
जारी आदेश में स्पष्ट किया गया है कि मौजूदा कम तापमान और घने कोहरे के कारण छोटे बच्चों के स्वास्थ्य और जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की आशंका है। इसी को ध्यान में रखते हुए भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNSS) की धारा 163 के तहत यह कदम उठाया गया है। प्रशासन का मानना है कि ठंड का सबसे ज्यादा असर नन्हे बच्चों पर पड़ता है, इसलिए एहतियातन यह निर्णय जरूरी था।
9वीं से ऊपर की कक्षाओं को मिली सशर्त अनुमति
हालांकि, कक्षा 9वीं और उससे ऊपर की पढ़ाई पूरी तरह बंद नहीं की गई है। आदेश के अनुसार, इन कक्षाओं का संचालन सुबह 10:00 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक किया जा सकता है, वह भी उचित सावधानियों के साथ। वहीं, प्री-बोर्ड और बोर्ड परीक्षाओं के लिए आयोजित विशेष कक्षाओं व परीक्षाओं को इस प्रतिबंध से छूट दी गई है, ताकि छात्रों की परीक्षा तैयारी प्रभावित न हो।
स्कूल प्रबंधन को समय पुनर्निर्धारण के निर्देश
जिला प्रशासन ने सभी स्कूल प्रबंधनों को निर्देश दिया है कि वे अपनी शैक्षणिक गतिविधियों का समय नए आदेश के अनुसार पुनर्निर्धारित करें और इसका सख्ती से पालन सुनिश्चित करें। यह फैसला दिसंबर के मध्य से जारी पहले के आदेशों की निरंतरता में लिया गया है, जब ठंड बढ़ने पर स्कूलों के समय में बदलाव और आंशिक बंदी की जा रही थी।
बिहार में जारी है भीषण शीतलहर
बिहार में पिछले एक सप्ताह से कड़ाके की ठंड पड़ रही है। मौसम विभाग के अनुसार, राज्य के कई जिलों में न्यूनतम तापमान 7 से 10 डिग्री सेल्सियस के बीच पहुंच गया है। पटना में दिन का अधिकतम तापमान भी गिरकर 14 से 17 डिग्री के बीच बना हुआ है। घने कोहरे के कारण दृश्यता बेहद कम हो गई है, जिससे सड़क, रेल और हवाई यातायात प्रभावित हो रहा है। कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है और 29-30 दिसंबर तक ठंड से राहत के आसार कम बताए जा रहे हैं।
अन्य जिलों में भी समान स्थिति
पटना के अलावा गया, भागलपुर, मुजफ्फरपुर, लखीसराय और सासाराम जैसे जिलों में भी कक्षा 8वीं तक के स्कूल या तो बंद कर दिए गए हैं या उनके समय में कटौती की गई है। प्रशासन ने अभिभावकों से अपील की है कि वे बच्चों को गर्म कपड़े पहनाएं और अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकालें।
यह आदेश मेमो नंबर 18855/लीगल के तहत जारी किया गया है, जिसकी जानकारी एसएसपी, एसडीएम, बीडीओ, एसएचओ, जिला शिक्षा अधिकारी और जनसंपर्क अधिकारी को दे दी गई है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि मौसम की स्थिति की समीक्षा के बाद आगे का निर्णय लिया जाएगा।