0
Translate
Home  ›  Big News

बिहार पंचायत चुनाव 2026 को लेकर बड़ी अपडेट: समय से पहले चुनाव, मल्टी पोस्ट ईवीएम और आरक्षण पर राज्य निर्वाचन आयोग का स्पष्ट आदेश

पटना। बिहार में पंचायत आम निर्वाचन 2026 को लेकर सोशल मीडिया पर फैल रही अफवाहों के बीच राज्य निर्वाचन आयोग ने बड़ा और स्पष्ट प्रेस विज्ञप्ति जारी की है। आयोग ने साफ कर दिया है कि पंचायत चुनाव 2026 न सिर्फ समय से पहले कराए जाएंगे, बल्कि इस बार सभी पदों के लिए मल्टी पोस्ट ईवीएम से मतदान कराया जाएगा।

📌 समय से पहले होंगे पंचायत चुनाव 2026

राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार, वर्ष 2021 में पंचायत चुनाव अगस्त से दिसंबर के बीच कराए गए थे और नव-निर्वाचित प्रतिनिधियों ने दिसंबर 2021 से जनवरी 2022 के प्रथम सप्ताह तक शपथ ली थी। इसी आधार पर पंचायत प्रतिनिधियों का कार्यकाल दिसंबर 2026 से पहले समाप्त हो जाएगा।
👉 ऐसे में पंचायत आम निर्वाचन 2026 कार्यकाल समाप्ति से पूर्व ही कराए जाएंगे।

🗳️ मल्टी पोस्ट ईवीएम से होगा मतदान

आयोग ने यह भी स्पष्ट किया है कि आगामी पंचायत चुनाव में

  • ग्राम पंचायत सदस्य
  • मुखिया
  • पंचायत समिति सदस्य
  • जिला परिषद सदस्य
  • ग्राम कचहरी सरपंच एवं पंच

इन सभी पदों के लिए मल्टी पोस्ट ईवीएम (Multi Post EVM) के माध्यम से मतदान कराया जाएगा। राज्य सरकार इस संबंध में पहले ही नीतिगत निर्णय ले चुकी है।

🧾 चुनाव से पहले तय होगा आरक्षण

बिहार पंचायत राज अधिनियम, 2006 की धारा 13, 38, 65 और 91 के तहत पंचायत एवं ग्राम कचहरी के सभी पदों का आरक्षण चुनाव से पूर्व तय किया जाएगा।
आयोग ने बताया कि अधिनियम के अनुसार दो क्रमिक चुनावों के बाद आरक्षण में बदलाव अनिवार्य है।

  • वर्ष 2016 में आरक्षण तय किया गया था
  • उसी आधार पर 2016 और 2021 के चुनाव हुए
  • अब पंचायत चुनाव 2026 से पहले नया आरक्षण निर्धारण किया जाएगा

⚠️ अफवाहों से बचने की अपील

राज्य निर्वाचन आयोग ने लोगों से अपील की है कि पंचायत चुनाव 2026 से जुड़ी किसी भी भ्रामक जानकारी पर भरोसा न करें और केवल आधिकारिक सूचनाओं को ही सही मानें।

🔥 क्यों है यह खबर ट्रेंडिंग?

  • पंचायत चुनाव 2026 की टाइमलाइन साफ
  • पहली बार सभी पदों पर मल्टी पोस्ट ईवीएम
  • आरक्षण को लेकर बड़ा अपडेट
  • सोशल मीडिया की अफवाहों पर विराम

👉 बिहार की राजनीति और पंचायत स्तर की सत्ता में रुचि रखने वालों के लिए यह खबर बेहद अहम है।
ऐसी ही ट्रेंडिंग और भरोसेमंद खबरों के लिए जुड़े रहें।

Search
Menu
Theme
Share
Additional JS