1 दिसंबर से बड़े बदलाव: गैस, ATF, पेंशन, बैंक हॉलीडे और रेपो रेट—क्या-क्या बदला?

Satveer Singh
0

दिसंबर की सुबह जैसे ही कैलेंडर ने करवट ली, अर्थव्यवस्था से लेकर आम घरों तक कई नियम हवा में तैरते नए पन्नों की तरह बदल गए। इन बदलावों में कुछ राहत की हल्की ऊष्मा लेकर आए हैं, तो कुछ जेब की चुपचाप होती कसावट को और भी स्पष्ट कर रहे हैं। आइए, 1 दिसंबर से लागू हुए इन प्रमुख परिवर्तनों पर एक नज़र डालते हैं—संक्षेप में, सटीक और पूरी जानकारी के साथ।

एलपीजी गैस सिलेंडर में बदलाव
हर महीने की तरह इस बार भी कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में संशोधन किया गया। दिल्ली में इसकी कीमत 1590.50 रुपये से घटकर 1580.50 रुपये हो गई है—यानी दस रुपये की मामूली राहत। हालांकि, घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ। आखिरी बार घरेलू गैस सस्ती 8 अप्रैल 2025 को हुई थी, उसके बाद से कीमतें यथावत बनी हुई हैं।

एटीएफ (हवाई ईंधन) के नए रेट
इंडियन ऑयल ने दिसंबर की पहली सुबह एटीएफ की नई दरें जारी कीं। दिल्ली में अब एयर टर्बाइन फ्यूल 864.81 डॉलर प्रति किलोलीटर है। कोलकाता में यह 903.10 डॉलर, मुंबई में 864.35 डॉलर और चेन्नई में 859.89 डॉलर प्रति किलोलीटर तय किया गया है। एयरलाइंस के परिचालन खर्च पर इसका सीधा असर देखा जाएगा।

सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ा बदलाव
यूनिफाइड पेंशन स्कीम (UPS) चुनने की अंतिम तिथि 30 नवंबर थी। अब 1 दिसंबर से सरकारी कर्मचारी NPS से UPS में शिफ्ट नहीं हो सकेंगे। यदि सरकार मियाद बढ़ाती है, तभी आगे मौका मिल पाएगा।

पेंशनर्स के लिए लाइफ सर्टिफिकेट की अंतिम तिथि
पेंशन जारी रखने के लिए हर साल 30 नवंबर तक लाइफ सर्टिफिकेट जमा करना अनिवार्य है। जो पेंशनर्स इस समयसीमा से चूक गए हैं, उनकी पेंशन अस्थायी रूप से रुक सकती है।

दिसंबर में बंपर बैंक छुट्टियां
आरबीआई कैलेंडर के अनुसार, दिसंबर में कुल 17 दिन बैंक बंद रहेंगे। ये छुट्टियां राज्यों के अनुसार अलग-अलग होंगी, लेकिन महीने की शुरुआत ही अवकाश से हो रही है।

रेपो रेट में बदलाव की संभावना
3 दिसंबर से शुरू हो रही आरबीआई की मौद्रिक नीति समिति (MPC) बैठक में रेपो रेट में 25 बेसिस पॉइंट की कटौती की संभावना है। ऐसा हुआ तो होम, कार और पर्सनल लोन की ईएमआई घट सकती है।

दिसंबर की शुरुआत बदलावों से भरी है—कुछ राहत भरे, कुछ सतर्क रहने लायक।


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!