उत्तर प्रदेश। बस्ती जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां शादी के सिर्फ सात दिन बाद ही दुल्हन ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या करा दी। परशुरामपुर थाना क्षेत्र के बेदीपुर गांव के 28 वर्षीय अनीस की हत्या ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि उसकी नवविवाहिता पत्नी रुखसाना और उसके प्रेमी रिंकू कनौजिया ने मिलकर इस साजिश को अंजाम दिया।
जानकारी के अनुसार, अनीस की शादी 13 नवंबर को गोंडा जिले के खोड़ारे थाना क्षेत्र की रहने वाली रुखसाना से हुई थी। शादी के बाद से ही दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया था। रुखसाना बस्ती के महुआडाबर गांव निवासी रिंकू कनौजिया से प्यार करती थी और उससे शादी करना चाहती थी। परिवारवालों द्वारा जबरन शादी करा देने के बाद रुखसाना और रिंकू ने अनीस को रास्ते से हटाने की योजना तैयार कर ली।
बृहस्पतिवार की शाम अनीस बाजार से घर लौट रहा था। घर से करीब 150 मीटर पहले ही बाइक सवार दो युवकों ने रास्ता पूछने के बहाने उसे रोका और सिर में गोली मार दी। अनीस को अयोध्या मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मौके से बाइक सवार फरार हो गए।
एसपी अभिनंदन ने बताया कि घटना की जांच में रुखसाना शुरुआत से ही संदिग्ध लगी। मोबाइल कॉल रिकॉर्ड खंगालने पर रुखसाना और रिंकू के बीच लगातार हुई बातचीत ने पूरे षड्यंत्र का पर्दाफाश कर दिया। पूछताछ में दोनों ने हत्या की साजिश कबूल कर ली। पुलिस ने हत्या के दो घंटे के भीतर ही दोनों को उनके घर से गिरफ्तार कर लिया। साथ ही हत्या में शामिल एक किशोर को भी अभिरक्षा में लिया गया है।
पुलिस ने घटना में प्रयुक्त तमंचा, कारतूस का खोखा और बाइक बरामद कर ली है। बाल अपचारी को संरक्षण गृह भेज दिया गया है। इस हत्याकांड ने इलाके में भय और आक्रोश दोनों बढ़ा दिए हैं।
