कुर्था विधानसभा क्षेत्र-215 में नवनिर्वाचित विधायक पप्पू वर्मा के सम्मान में 23 नवंबर 2025 को निघवा गांव में एक भव्य और ऐतिहासिक अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया। ग्राम निघवा के युवाओं द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में हजारों लोगों की उपस्थिति रही, जिससे यह कुर्था का अब तक का सबसे बड़ा जन-अभिनंदन समारोह बन गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्वयं विधायक पप्पू वर्मा रहे, जिनका स्वागत अंगवस्त्र, पुष्पगुच्छ और आत्मीय अभिवादन के साथ किया गया।
युवा आयोजक अखिलेश सिंह और छोटू सिंह ने मुख्य अतिथि सहित अन्य विशिष्ट नेताओं को सम्मानपूर्वक मंच पर आमंत्रित कर ‘समरस मंच’ की अनोखी मिसाल पेश की। मंच पर सभी जाति-वर्गों की एकता और समरसता देखने को मिली, जिसे लोगों ने विकास और सकारात्मक राजनीति की नई शुरुआत बताया।
अपने संबोधन में विधायक पप्पू वर्मा ने निघवा गांव की जनता के प्यार और विश्वास के प्रति गहरी कृतज्ञता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि कुर्था की जनता ने 2025 के चुनाव में विकास, शांति और सुशासन को चुनकर जदयू पर पुनः ऐतिहासिक भरोसा जताया है। उन्होंने जगदेव बाबू के सपनों को पूरा करने का संकल्प दोहराते हुए अपने प्रसिद्ध नारे — “मछली भात खाएंगे, पुनपुन बंध बनाएंगे” — को गांवों और किसानों की तरक्की का ठोस रोडमैप बताया।
उन्होंने घोषणा की कि आने वाले वर्षों में कुर्था में सिंचाई व्यवस्था को मजबूत करना, पुनपुन बंध का आधुनिकीकरण, कृषि को नई तकनीक से जोड़ना, सड़क एवं स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार, शिक्षा संस्थानों का उन्नयन और युवाओं के लिए रोजगार-प्रशिक्षण कार्यक्रम सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताएँ रहेंगी।
समारोह में भाजपा जिला उपाध्यक्ष संजीत सिंह, जदयू जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र कुशवाहा, किसान प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष रविशंकर प्रसाद, व्यापार मंडल अध्यक्ष लड्डू शर्मा सहित एनडीए गठबंधन के कई प्रमुख नेता उपस्थित रहे। सभी ने पप्पू वर्मा को प्रचंड बहुमत की जीत पर बधाई दी। विधायक ने अंत में कहा कि निघवा का यह अभिनंदन कुर्था के स्वर्णिम भविष्य की शुरुआत है।
