जदयू नेताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ऐतिहासिक 10वीं शपथ ग्रहण पर व्यक्त की शुभकामनाएँ

Satveer Singh
0
बिहार के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय नीतीश कुमार ने लगातार 10वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेकर एक ऐतिहासिक कीर्तिमान स्थापित किया है। इस अवसर पर पूरे राज्य में खुशी का माहौल देखने को मिल रहा है। जदयू अरवल जिला इकाई ने इस अवसर को बिहार के राजनीतिक इतिहास का स्वर्णिम पल बताते हुए मुख्यमंत्री सहित दोनों नव नियुक्त उपमुख्यमंत्रियों — श्री सम्राट चौधरी और श्री विजय कुमार सिन्हा — को हार्दिक शुभकामनाएँ दीं।

जदयू अरवल जिला अध्यक्ष मिथिलेश यादव ने कहा कि नीतीश कुमार का दसवीं बार सत्ता में आना यह साबित करता है कि बिहार की जनता विकास, सुशासन और स्थिरता को सर्वोपरि मानती है। उन्होंने कहा कि 2025 से 2030 तक का समय बिहार के लिए नए स्वर्णिम युग की शुरुआत होगी। सरकार द्वारा एक करोड़ रोजगार देने के संकल्प को उन्होंने राज्य की आर्थिक रीढ़ मजबूत करने वाला कदम बताया। उन्होंने कहा कि अरवल सहित बिहार के सभी जिलों में औद्योगिक ढांचा तेजी से विस्तार करेगा, जिससे युवाओं, किसानों, महिलाओं और अल्पसंख्यक समुदाय को व्यापक लाभ मिलेगा।

जदयू जिला प्रवक्ता चांद मलिक ने कहा कि मुख्यमंत्री का दसवीं बार शपथ लेना जनता के अटूट विश्वास और नफरत की राजनीति को खारिज किए जाने का स्पष्ट संदेश है। उन्होंने कहा कि यह कार्यकाल रोजगार, कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा, सामाजिक सद्भाव और अल्पसंख्यक समुदाय के सशक्तिकरण के लिए ऐतिहासिक साबित होगा। उन्होंने अरवल की जनता की ओर से मुख्यमंत्री एवं दोनों उपमुख्यमंत्रियों सहित पूरे मंत्रिमंडल को शुभकामनाएँ दीं।

जदयू जिला महासचिव सुनील कुमार ने कहा कि जनता ने विकास को ही प्राथमिकता देते हुए स्पष्ट जनादेश दिया है। उन्होंने विश्वास जताया कि आने वाले वर्षों में उद्योग, स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क, सिंचाई और कानून-व्यवस्था में बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे।



Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!