अरवल। राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर आज समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में जिला प्रशासन अरवल द्वारा एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की संयुक्त अध्यक्षता जिला पदाधिकारी श्रीमती अभिलाषा शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक श्री मनीष कुमार ने की। जिले के सभी प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधि इस गरिमामयी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ डीएम, एसपी और मीडिया प्रतिनिधियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। इसके बाद अपने संबोधन में जिला पदाधिकारी श्रीमती अभिलाषा शर्मा ने सभी पत्रकारों को राष्ट्रीय प्रेस दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने कहा कि मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है और पारदर्शिता व जवाबदेही को मजबूत करने में इसकी भूमिका महत्वपूर्ण है। उन्होंने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दौरान मीडिया द्वारा की गई जिम्मेदार एवं सटीक रिपोर्टिंग की सराहना की।
इस अवसर पर विधानसभा निर्वाचन में उत्कृष्ट योगदान देने वाले मीडिया प्रतिनिधियों को जिला प्रशासन की ओर से प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
राष्ट्रीय प्रेस दिवस-2025 का मुख्य विषय “बढ़ती गलत सूचनाओं के बीच प्रेस की विश्वसनीयता की रक्षा” रहा। इस विषय पर आयोजित परिचर्चा में पत्रकारों ने बढ़ती फेक न्यूज़ पर चिंता जताते हुए तथ्य-जांच और मीडिया लिटरेसी को समय की आवश्यकता बताया। प्रतिनिधियों ने कहा कि किसी भी खबर के प्रकाशन से पहले उसकी सत्यता की जांच पत्रकार का प्रथम दायित्व है।
पुलिस अधीक्षक श्री मनीष कुमार ने कहा कि मीडिया प्रशासन की आंख और कान की तरह काम करता है। उन्होंने कहा कि सत्यापित सूचना प्रशासन को त्वरित कार्रवाई में सक्षम बनाती है, इसलिए पत्रकारों को सूचना के प्रसारण में पूरी जिम्मेदारी निभानी चाहिए।
कार्यक्रम में ओएसडी श्री राजन कुमार, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा श्रीमती अतुल कुमारी सहित कई अधिकारी और कर्मी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी श्रीमती माला कुमारी द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ, जिसमें उन्होंने सभी मीडिया प्रतिनिधियों और अधिकारियों के प्रति आभार व्यक्त किया।
