बेतिया: पश्चिम चंपारण जिले के बिशुनपुरवा में देर रात शादी की खुशी मातम में बदल गई, जब एक अनियंत्रित तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे खड़े बारातियों को रौंद दिया। इस दर्दनाक हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि दर्जनभर से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
मृतकों में दिनेश कुशवाहा (40), राजेश महतो (35) और दिनेश कशवाहा (35) शामिल हैं। सभी लोग धूमनगर से लौरिया जा रही बारात में शामिल थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बाराती सड़क किनारे आपस में बातचीत कर रहे थे, तभी अचानक तेज रफ्तार कार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी।
हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने कार चालक को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वह मौके से फरार हो गया। गुस्साए ग्रामीणों ने कार में जमकर तोड़फोड़ कर दी।
घटना की सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भेजा। पुलिस ने बताया कि घटना की जांच जारी है तथा फरार चालक की तलाश की जा रही है।
ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवारों को उचित मुआवजा और घायल लोगों का बेहतर इलाज सुनिश्चित करवाने की मांग की है। इस घटना से पूरे इलाके में शोक की लहर है।
