पायस मिशन स्कूल में फूड फेस्टिवल का हुआ भव्य आयोजन

Satveer Singh
0

अरवल।15 नवंबर 2025 को पायस मिशन स्कूल परिसर में छात्रों द्वारा एक रंगारंग फूड फेस्टिवल का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ विभिन्न कलाओं, विशेषकर पाक कला में दक्ष बनाना था। छोटे-छोटे बच्चों ने खुद अपने हाथों से कई प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजन तैयार किए और अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया।

इस उत्सव का उद्घाटन विद्यालय के निदेशक राज कुमार और सह-निदेशक अशोक कुमार ने किया। दोनों ने बच्चों द्वारा तैयार किए गए सभी व्यंजनों का स्वाद लिया और उनकी प्रशंसा करते हुए कहा कि इतनी कम उम्र में बच्चों का इतना बेहतरीन पाक कौशल बेहद आश्चर्यजनक और प्रशंसनीय है। व्यंजनों का स्वाद चखकर वे काफी प्रभावित हुए और बच्चों का उत्साहवर्धन किया।

विद्यालय प्रांगण में अलग-अलग फूड स्टॉल लगाए गए थे, जहां विद्यार्थियों ने एक-दूसरे के बनाए व्यंजनों का स्वाद लिया और कार्यक्रम का आनंद उठाया। पूरे विद्यालय का माहौल उत्साह, उमंग और रचनात्मकता से भरा दिखाई दिया।

इस अवसर पर निदेशक राज कुमार, सह-निदेशक अशोक कुमार, प्राचार्या सोनम मिश्रा, नीरज कुमार सहित कई शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद रहे। कार्यक्रम सफल रहा और सभी ने बच्चों की प्रतिभा की सराहना की।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!