शराबियों को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला, चार जवान घायल – चार गाड़ियां क्षतिग्रस्त

Satveer Singh
0

बाढ़: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है, लेकिन इसी बीच बुधवार को पटना जिले के बाढ़ अनुमंडल के गंजपर गांव में पुलिस टीम पर हमला कर दिया गया। यह हमला उस वक्त हुआ जब मद्य निषेध विभाग की टीम गांव में शराबियों को पकड़ने पहुंची थी। घटना में चार पुलिसकर्मी घायल हो गए और चार सरकारी गाड़ियां तोड़ दी गईं।

जानकारी के मुताबिक, पटना मद्य निषेध विभाग की टीम छह गाड़ियों में बख्तियारपुर होते हुए अथमलगोला के रामनगर दियारा मार्ग से गुजर रही थी। इसी दौरान गंजपर गांव के पास कुछ शराबी हुड़दंग करते दिखे। टीम ने उनमें से एक को गिरफ्तार कर गाड़ी में बैठाया, जिसके बाद वहां मौजूद शराबी और ग्रामीण आक्रोशित होकर पुलिस टीम पर टूट पड़े।

गुस्साई भीड़ ने पुलिस पर पत्थरबाजी शुरू कर दी और मद्य निषेध पुलिस की चार गाड़ियों को क्षतिग्रस्त कर दिया। हमले में चार पुलिसकर्मी घायल हुए, जिन्हें इलाज के लिए सीएचसी अथमलगोला भेजा गया।

मद्य निषेध विभाग के इंस्पेक्टर इंचार्ज राजेन्द्र प्रसाद ने बताया कि हमला अचानक हुआ और भीड़ ने पुलिस दल को घेर लिया। किसी तरह पुलिस कर्मियों ने अपनी जान बचाकर वहां से निकलने में सफलता पाई।

घटना के बाद अथमलगोला थाना पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए 14 नामजद और कई अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि प्राथमिक जांच के आधार पर गंजपर गांव निवासी सुखदेव कुमार को गिरफ्तार किया गया है।

बिहार चुनाव को लेकर प्रदेश में पुलिस की चौकसी बढ़ाई गई है और लगातार गश्ती अभियान चलाया जा रहा है। ऐसे में मद्य निषेध टीम पर हमले की यह घटना प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती बनकर सामने आई है। पुलिस ने बताया कि फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!