पटना: बिहार चुनाव में पीएम मोदी की रैलियों ने बढ़ाया मतदान प्रतिशत, जनसंपर्क अभियान रहा दमदार

Satveer Singh
0

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दोनों चरणों का मतदान पूरा हो चुका है। निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, पहले चरण में 65.08% और दूसरे चरण में 69.12% मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनाव प्रचार के दौरान कुल 14 रैलियां और एक रोड शो किया, जिन इलाकों में उन्होंने जनसभाएं कीं, वहां मतदान प्रतिशत औसत से अधिक रहा।

प्रधानमंत्री मोदी ने 24 अक्तूबर को बिहार में एनडीए के चुनाव अभियान की शुरुआत समाजवादी नेता और भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर को उनके पैतृक गांव समस्तीपुर के कर्पूरी ग्राम जाकर श्रद्धांजलि अर्पित कर की। इस दौरान उनके साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और केंद्रीय मंत्री रामनाथ ठाकुर भी मौजूद रहे। इसके बाद समस्तीपुर और बेगूसराय में उनकी जनसभाएं हुईं, जहां क्रमशः 71.74% और 69.87% मतदान हुआ।

30 अक्तूबर को प्रधानमंत्री ने मुजफ्फरपुर और छपरा में रैलियां कीं, जहां मतदान क्रमशः 71.81% और 63.86% रहा। इन सभाओं में उन्होंने विपक्ष पर छठ पर्व का अपमान करने, अयोध्या के राम मंदिर से समस्या होने और वोट बैंक की राजनीति के लिए घुसपैठियों को संरक्षण देने का आरोप लगाया।

2 नवंबर को मोदी ने नवादा और आरा (भोजपुर) में जनसभाएं कीं और पटना में रोड शो किया। यहां मतदान क्रमशः 57.86%, 59.90% और 59.02% दर्ज हुआ। इसके बाद 3 नवंबर को उन्होंने कटिहार और सहरसा में जनसभाएं कीं, जहां क्रमशः 79.10% और 69.38% मतदान हुआ।

6 नवंबर को प्रधानमंत्री ने भागलपुर और अररिया में सभाएं कीं, जहां 67.75% और 70.62% मतदान हुआ। वहीं 7 नवंबर को उन्होंने भभुआ (कैमूर) और औरंगाबाद में रैलियां कीं, जिनमें 68.57% और 65.47% मत पड़े।

अपने प्रचार अभियान के अंतिम दिन 8 नवंबर को मोदी ने बेतिया (पश्चिमी चंपारण) और सीतामढ़ी में सभाएं कीं। इन दोनों जिलों में क्रमशः 71.38% और 67.21% मतदान दर्ज हुआ।

प्रधानमंत्री ने अपने अंतिम भाषण में कहा, “पहले चरण के 65% मतदान ने विपक्ष को 65 वोल्ट का झटका दे दिया है। मैंने यह अभियान जननायक कर्पूरी ठाकुर की जन्मभूमि से शुरू किया था और आज उसे उस भूमि पर समाप्त कर रहा हूं, जहां बापू महात्मा गांधी बने थे।”

🔹 आंकड़ों में देखें पीएम मोदी की रैलियों वाले जिलों का मतदान प्रतिशत:

24 अक्तूबर: समस्तीपुर – 71.74%, बेगूसराय – 69.87%

30 अक्तूबर: मुजफ्फरपुर – 71.81%, छपरा – 63.86%

2 नवंबर: नवादा – 57.86%, आरा – 59.90%, पटना – 59.02%

3 नवंबर: कटिहार – 79.10%, सहरसा – 69.38%

6 नवंबर: भागलपुर – 67.75%, अररिया – 70.62%

7 नवंबर: भभुआ – 68.57%, औरंगाबाद – 65.47%

8 नवंबर: बेतिया – 71.38%, सीतामढ़ी – 67.21%


कुल मिलाकर, प्रधानमंत्री मोदी के जनसंपर्क अभियान ने बिहार चुनाव में मतदाताओं को बड़ी संख्या में मतदान केंद्रों तक पहुंचने के लिए प्रेरित किया है। अब सबकी निगाहें 14 नवंबर के परिणामों पर टिकी हैं, जब यह तय होगा कि जनता ने किसे सत्ता की चाबी सौंपी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!