अरवल विधानसभा में निर्दलीय प्रत्याशी काजल देवी के समर्थन में बिपिन सर का भव्य रोड शो, उमड़ा जनसैलाब

Satveer Singh
0

अरवल। विधानसभा क्षेत्र में शनिवार को निर्दलीय प्रत्याशी काजल देवी के समर्थन में जिले के प्रख्यात शिक्षक एवं शिक्षाविद् बिपिन सर ने एक भव्य रोड शो का आयोजन किया। इस रोड शो में हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। जगह-जगह लोगों ने फूलों की वर्षा और गीत-संगीत से स्वागत कर माहौल को पूरी तरह चुनावी रंग में रंग दिया।

रोड शो का शुभारंभ अहियापुर से हुआ, जो प्रखंड परिसर तक पहुंचा। यहां प्रत्याशी काजल देवी ने संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। जैसे-जैसे काजल देवी और बिपिन सर का काफिला आगे बढ़ता गया, समर्थकों का उत्साह और जोश बढ़ता चला गया। कई स्थानों पर भीड़ इतनी अधिक थी कि जाम की स्थिति तक बन गई।

इस रोड शो में दोपहिया, ऑटो और चारपहिया वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं। लोगों ने मोबाइल से वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर साझा किया, जिससे यह रोड शो पूरे जिले में चर्चा का विषय बन गया।

काजल देवी ने इस मौके पर कहा, “अरवल की जनता इस बार विकास और सम्मान के लिए मतदान करेगी।” वहीं, बिपिन सर ने जनता से अपील की कि “जात-पात और भेदभाव से ऊपर उठकर महिला नेतृत्व और क्षेत्र के विकास को आगे बढ़ाने के लिए काजल देवी का समर्थन करें।”

गौरतलब है कि काजल देवी लंबे समय से महिला सशक्तिकरण के लिए कार्य कर रही हैं। उन्होंने गरीब परिवारों की बेटियों की शादी में आर्थिक सहयोग दिया है और कई महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में प्रेरित किया है।

पूरे रोड शो के दौरान उमंग और उत्साह का माहौल देखने को मिला। समर्थकों के नारों और तालियों से पूरा अरवल गूंज उठा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!