बिहार विधानसभा आम निर्वाचन, 2025 के दौरान अरवल विधानसभा क्षेत्र के मनेरी बिगहा मतदान केन्द्र संख्या 189 पर मतदानकर्मी द्वितीय के रूप में तैनात
श्री अरविन्द कुमार (आयु – 48 वर्ष), पिता – स्वर्गीय रजिंदर पासवान, निवासी – ग्राम गाजीपुर, प्रखंड सोनभद्र बंशी, जिला अरवल, का आज कर्तव्य पालन के दौरान असामयिक निधन हो गया।
श्री अरविन्द कुमार वर्तमान में मध्य विद्यालय कल्याणपुर बंसी में शिक्षक के पद पर कार्यरत थे।
मतदान कार्य के दौरान अचानक उनकी तबीयत बिगड़ने पर तत्काल चिकित्सकीय सहायता प्रदान की गई, किंतु प्रयासों के बावजूद उनका निधन मतदान केन्द्र पर ही हो गया।
उन्हें त्वरित रूप से सदर अस्पताल, अरवल लाया गया, जहाँ उपस्थित चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित किया।
घटना की सूचना मिलते ही जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी अरवल श्रीमती अभिलाषा शर्मा स्वयं सदर अस्पताल, अरवल पहुँचीं और शोकाकुल परिजनों से मिलकर गहरी संवेदना व्यक्त की।
इस अवसर पर उन्होंने मृतक की पत्नी को ₹15,00,000 (पंद्रह लाख रुपये) की अंत्येष्टि सहायता राशि का चेक प्रदान किया तथा यह आश्वासन दिया कि जिला प्रशासन द्वारा परिवार को हर संभव सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि “स्वर्गीय श्री अरविन्द कुमार एक कर्तव्यनिष्ठ एवं ईमानदार कर्मी थे, जिन्होंने निर्वाचन कार्य में अपने दायित्वों का निष्ठापूर्वक निर्वहन किया। लोकतांत्रिक प्रक्रिया के सफल संचालन में उनका योगदान सदैव स्मरणीय रहेगा।”
उन्होंने आगे कहा कि जिला प्रशासन इस अत्यंत दुखद घड़ी में मृतक के परिजनों के साथ है और आवश्यक सभी प्रकार की प्रशासनिक एवं मानवीय सहायता प्रदान की जाएगी।“कर्तव्यनिष्ठ कर्मी के प्रति भावपूर्ण श्रद्धांजलि — उनकी सेवा और समर्पण लोकतंत्र के प्रति सच्ची निष्ठा का प्रतीक है।
