अरवल | कलेर प्रखंड क्षेत्र के मधुश्रवां पशु मेला मैदान में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी की ओर से एक भव्य चुनावी जनसभा का आयोजन किया गया। इस जनसभा में मुख्य अतिथि के रूप में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर शामिल हुए।
उन्होंने 214 अरवल विधानसभा क्षेत्र से पार्टी प्रत्याशी पंचम कुमार के समर्थन में सभा को संबोधित करते हुए मतदाताओं से भारी मतों से विजय दिलाने की अपील की।
अपने जोशीले संबोधन में ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि “सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी गरीब, मजदूर और वंचित वर्ग की सच्ची आवाज है।” उन्होंने कहा कि अब जनता सब समझ चुकी है — जो गरीबों की आवाज दबाते हैं, उन्हें आने वाले चुनाव में जनता करारा जवाब देगी।
राजभर ने कहा, “हम डरने वाले नहीं हैं, जमाना बदल चुका है। अगर हमारी सरकार बनी, तो हर वर्ग को सम्मान और रोजगार का अवसर मिलेगा। हमारा लक्ष्य सामाजिक न्याय और आर्थिक सशक्तिकरण है।”
उत्तर प्रदेश की राजनीति का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि “हमने यूपी में माले का खाता नहीं खुलने दिया, क्योंकि जनता अब जात-पात की राजनीति से ऊपर उठकर विकास की राजनीति चाहती है।”
सभा स्थल पर हजारों की संख्या में लोग मौजूद थे। “जय सुहेलदेव” और “पंचम कुमार जिंदाबाद” के नारों से पूरा मैदान गूंज उठा। मंच पर मौजूद पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भी जनता से एकजुट होकर पार्टी प्रत्याशी पंचम कुमार के समर्थन में मतदान करने की अपील की।
रिपोर्ट:- सतवीर सिंह
