ह्रदय चक में युवकों ने किया छठ घाट की सफाई।अरवल जिले के कलेर प्रखंड के ह्रदयचक गांव के युवकों ने छठ पर्व के अवसर पर सामूहिक रूप से श्रमदान किया। उन्होंने छठ घाट तक जाने वाले सभी रास्तों की सफाई की और उन्हें चूने से चिह्नित किया।लगभग 30-35 युवकों ने मिलकर ह्रदय चक गांव से लेकर लगभग 1 किलो मीटर जहां पर श्रद्धालु छठ का व्रत करने जाते हैं, वहां तक जाने वाले रास्तों को साफ किया। प्रत्येक मोहल्ले से निकलने वाले रास्तों पर चूना गिराकर छठ घाट तक का मार्ग स्पष्ट किया गया।इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना था कि श्रद्धालु स्वच्छ वातावरण में बिना किसी परेशानी के छठ घाट तक पहुंच सकें। गांव के युवक यह कार्य पिछले कई वर्षों से स्वेच्छा से करते आ रहे हैं।इस श्रमदान में किसी भी सफाईकर्मी का सहयोग नहीं लिया जाता है; युवक स्वयं मिलकर गांव के सभी रास्तों की सफाई करते हैं।इस कार्य में ग्राम हृदय चक के कई सभी युवक शामिल थे।पंकज कुमार कलेर
अक्टूबर 27, 2025
0
Tags