अक्सर लोग एक-दूसरे के साथ चीजें शेयर करना या जरूरत पड़ने पर किसी की वस्तु मांगकर इस्तेमाल करना सामान्य बात मानते हैं। रोजमर्रा की ज़िंदगी में घड़ी, कपड़े, जूते या ज्वैलरी मांगकर पहन लेना आम बात है। लेकिन वास्तु शास्त्र और ज्योतिष के अनुसार यह आदत आपके लिए भारी मुसीबत बन सकती है। गलत वस्तुएं गलत समय पर मांगकर उपयोग करना न सिर्फ सौभाग्य को दुर्भाग्य में बदल सकता है, बल्कि आर्थिक परेशानियाँ, स्वास्थ्य समस्याएँ और मानसिक तनाव भी बढ़ा सकता है। आइए जानें किन चीजों को दूसरों से लेकर कभी भी इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।
दूसरों की घड़ी का उपयोग न करें
ज्योतिष में घड़ी को सिर्फ समय देखने का साधन नहीं, बल्कि व्यक्ति के चल रहे “वक्त” का प्रतीक माना गया है। यदि आप किसी ऐसे व्यक्ति की घड़ी पहनते हैं जिसका समय खराब चल रहा हो, तो उसके ग्रह-दोष का असर आपके जीवन पर भी पड़ सकता है। इसी तरह अपनी घड़ी किसी और को देना भी उचित नहीं माना जाता।
दूसरों के कपड़ों से बढ़ सकता है संक्रमण
दूसरों के कपड़े पहनना स्वास्थ्य के लिए जोखिम भरा हो सकता है। कपड़ों में व्यक्ति की ऊर्जा और शरीर का स्पर्श जुड़ा होता है। ऐसे कपड़े पहनने से इंफेक्शन, स्किन एलर्जी और ऊर्जा में असंतुलन होने की संभावना बढ़ जाती है। यदि मजबूरी में पहनना पड़े तो कपड़ों को नमक के पानी में धोकर उपयोग करें।
ज्वैलरी का अदला-बदली करना अशुभ
अंगूठी, चेन, मंगलसूत्र या अन्य आभूषणों का ग्रहों और ऊर्जा से गहरा संबंध माना जाता है। हर रत्न हर व्यक्ति को सूट नहीं करता। इसलिए किसी का रत्न या ज्वैलरी पहनने से आपको कुंडली में ग्रहों का विपरीत प्रभाव झेलना पड़ सकता है।
जूते-चप्पल से शनि होते हैं अप्रसन्न
ज्योतिष के अनुसार जूते-चप्पल का संबंध शनि से है। दूसरों के जूते पहनना या अपने फुटवियर किसी को देना शनि को अप्रसन्न कर सकता है, जिससे घर में आर्थिक तंगी, बाधाओं और बेवजह समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।
इन ज्योतिषीय सुझावों का पालन करके आप न सिर्फ नकारात्मक ऊर्जा से बच सकते हैं बल्कि अपने जीवन में सुख-समृद्धि भी बनाए रख सकते हैं।
