अरवल। जहानाबाद सांसद डॉक्टर सुरेन्द्र प्रसाद यादव ने जहानाबाद संसदीय क्षेत्र के विकास के लिए वित्तीय वर्ष 2025 -2026 की राशि जहानाबाद क्षेत्र से अलग हटकर बेलागंज विधानसभा क्षेत्र में लगभग 1 करोड़ से अधिक की राशि अनुशंसित किये जाने पर लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के जिलाध्यक्ष सत्येन्द्र रंजन ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में बेलागंज विधानसभा क्षेत्र से महागठबंधन के संभावित प्रत्याशी सांसद सुरेन्द्र प्रसाद यादव अपने पुत्र को राजनीतिक लाभ पहुंचाने के लिए अपने संसदीय क्षेत्र से अलग हटकर कार्य कराने के लिए अनुशंसा किया जाना जहानाबाद संसदीय क्षेत्र के लोगों के लिए चिंता का विषय है , आज जहानाबाद के लोग ठगा सा महसूस कर रहे हैं । आगे जिलाध्यक्ष सत्येन्द्र रंजन ने कहा कि बेलागंज विधानसभा क्षेत्र के लोग सजग और जागरूक है , सांसद महोदय का कोई भी हथकंडा काम नहीं आयेगा और फिर बेलागंज विधानसभा से हार का सामना करना पड़ेगा । बिहार की जनता पुनः पूर्ण बहुमत वाली एनडीए की सरकार बनायेगी ।
मो बरकतुल्लाह राही