छठ व दीपावली पर्व को लेकर डीएम व एसपी ने दिए आवश्यक निर्देश

Satveer Singh
0

अरवल। आगामी दीपावली और छठ पूजा पर्व के मद्देनज़र तथा बिहार विधानसभा आम चुनाव 2025 के दौरान कानून-व्यवस्था को दुरुस्त बनाए रखने के उद्देश्य से जिला पदाधिकारी अरवल, श्रीमती अनन्या शर्मा (भा.प्र.से) एवं पुलिस अधीक्षक अरवल, श्री मनीष कुमार की संयुक्त अध्यक्षता में समाहरणालय परिसर स्थित सभाकक्ष में एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

बैठक में डीएम और एसपी ने कहा कि आगामी त्योहारों और चुनाव के दृष्टिकोण से प्रशासन पूरी तरह सतर्क और चौकन्ना रहे। उन्होंने विशेष रूप से छठ घाटों पर सुरक्षा, स्वच्छता, प्रकाश व्यवस्था तथा जनसुविधा के समुचित प्रबंध करने का निर्देश दिया।

डीएम ने बताया कि छठ पर्व के दौरान घाटों की साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था, पेयजल, शौचालय तथा बैरिकेडिंग की पर्याप्त व्यवस्था की जाए ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। साथ ही उन्होंने सभी संबंधित विभागों के पदाधिकारियों को अपने निर्धारित स्थलों पर मौजूद रहने का निर्देश दिया।

पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार ने कहा कि भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जाएगी और रात्रि गश्ती को और प्रभावी बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि दीपावली के अवसर पर असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखी जाए और किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए पुलिस बल मुस्तैद रहे।

डीएम ने यह भी निर्देश दिया कि छठ पर्व के दौरान बिजली विभाग सुनिश्चित करे कि घाटों पर निर्बाध विद्युत आपूर्ति बनी रहे, वहीं स्वास्थ्य विभाग द्वारा चिकित्सकीय सहायता हेतु एम्बुलेंस और मेडिकल टीम की तैनाती की जाए।

बैठक में निर्णय लिया गया कि जिला नियंत्रण कक्ष (Control Room) सक्रिय रहेगा ताकि किसी भी आपात स्थिति में त्वरित कार्रवाई की जा सके। साथ ही जिला प्रशासन के सभी अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में लगातार भ्रमणशील रहेंगे और आम जनता की समस्याओं पर तत्परता से कार्रवाई करेंगे।

डीएम अनन्या शर्मा और एसपी मनीष कुमार ने सभी पदाधिकारियों से कहा कि त्योहार और चुनाव दोनों ही राज्य के लिए महत्वपूर्ण अवसर हैं, इसलिए समन्वय, शांति और सौहार्द्र का वातावरण बनाए रखना सर्वोच्च प्राथमिकता है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!