अरवल। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर अरवल जिले के दिव्यांगजन ने लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने का संकल्प लिया है। कुर्था प्रखंड में आयोजित एक कार्यक्रम में दिव्यांग पुरुषों एवं महिलाओं ने एकजुट होकर शपथ ली कि वे स्वयं मतदान करेंगे और अपने समुदाय के हर सदस्य को मतदान के लिए प्रेरित करेंगे।
कार्यक्रम में दिव्यांगजन ने कहा कि — “हम सब एकजुट होकर घर-घर जाकर लोगों को जागरूक करेंगे कि वे अपने कीमती वोट का इस्तेमाल करें और अधिक से अधिक मतदान कर लोकतंत्र को मजबूत बनाएं।”
जानकारी के अनुसार, अरवल जिले के कलेर, करपी, बसी और कुर्था प्रखंडों में करीब 12,000 दिव्यांगजन हैं। सभी ने सामूहिक रूप से यह संकल्प लिया कि वे आगामी चुनाव में पूरी निष्ठा से मतदान करेंगे और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करेंगे।
कार्यक्रम में मो. फिरदौस अख्तर, शोभा कुमारी, सविता कुमारी, संतोष कुमार, पूनम देवी, संतोष ठाकुर, अबसार अहमद, अंकिता कुमारी, शहनाज खातून, पवन कुमार, सुधीर यादव, प्रियांशु कुमार, रौनक कुमार, नसीम अंसारी सहित कई लोग मौजूद रहे।
सभी प्रतिभागियों ने मिलकर यह शपथ दोहराई कि — “हम सब मिलकर अरवल जिला में सबसे अधिक मतदान प्रतिशत सुनिश्चित करेंगे।”
📍इस पहल से स्पष्ट है कि अरवल जिले के दिव्यांगजन लोकतंत्र की मजबूती के लिए पूरी तरह सजग और प्रतिबद्ध हैं।
संवाददाता: मो. बरकतुल्लाह राही