अरवल। बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान तेज कर दिया गया है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी श्रीमति अमिलिशा शर्मा (भा.प्र.से.) के निर्देश पर जिले के विभिन्न पंचायतों और गांवों में स्वच्छ, शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान के लिए जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है।
इसी क्रम में अरवल विधानसभा क्षेत्र के कल्याणपुर, पुरनाचक, बलिदाद बंध, तथा कई अन्य गांवों में स्वीप (SVEEP) कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता रैली एवं डोर-टू-डोर अभियान चलाया गया। इस दौरान ग्रामीणों, विशेषकर महिलाओं को मतदान के महत्व और अपने मताधिकार के प्रयोग के लिए प्रेरित किया गया।
अभियान के तहत युवाओं और महिलाओं को "पहले मतदान, फिर जलपान", "अरवल ने यह ठाना है, मतदान प्रतिशत बढ़ाना है" और "अपनी ताकत को पहचानो, चलो करें सबका मतदान" जैसे नारों से प्रेरित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान जागरूकता टीम ने 11 नवंबर 2025 को होने वाले मतदान में सभी पात्र मतदाताओं से अपील की कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग निर्भय होकर करें और लोकतंत्र को मजबूत बनाने में अपनी भूमिका निभाएं।