निर्वाचन तैयारियों की समीक्षा बैठक, मतदान केंद्रों की सुरक्षा एवं व्यवस्थाओं पर हुआ विस्तृत मंथन

Satveer Singh
0

अरवल। बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के सफल संचालन को लेकर जिला प्रशासन की ओर से तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। इसी क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी श्रीमति अमिलिशा शर्मा (भा.प्र.से.) की अध्यक्षता में निर्वाचन संबंधी विभिन्न कोषांगों के वरीय नोडल पदाधिकारियों एवं नोडल अधिकारियों की एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

बैठक में निर्वाचन कार्य से जुड़ी व्यवस्थाओं की गहन समीक्षा की गई। सभी नोडल पदाधिकारियों को अपने-अपने सेक्टर, जोन एवं सुपर जोन स्तर पर पूरी तैयारी रखने और संबंधित प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित करने के निर्देश दिए गए।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने मतदान केंद्रों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मतदान केंद्र के 100 मीटर क्षेत्र की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। किसी भी अनधिकृत व्यक्ति को मतदान केंद्र परिसर में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा।

साथ ही, पोलिंग पार्टियों की आवश्यक सामग्रियों के वितरण एवं परिवहन व्यवस्था को समय पर पूरा करने का आदेश दिया गया। सभी नोडल पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि मतदान दलों के ठहरने, भोजन, पेयजल, परिवहन एवं अन्य आवश्यक सुविधाएं समय से उपलब्ध कराई जाएं।

बैठक में यह भी तय किया गया कि निर्वाचन से जुड़ी सभी गतिविधियों की रियल-टाइम मॉनिटरिंग की जाएगी ताकि किसी स्तर पर लापरवाही न हो। प्रशिक्षण कोषांग को सभी मतदान कर्मियों के लिए समुचित प्रशिक्षण व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।

जिला पदाधिकारी ने कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से संपन्न कराना जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने सभी अधिकारियों से अपनी जिम्मेदारियों का ईमानदारीपूर्वक निर्वहन करने की अपील की।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!