अरवल। सदर थाना क्षेत्र के उमेराबाद ट्रैक्टर एजेंसी के बगल में अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी कर ली गई। गृह स्वामी दिनेश कुमार ने बताया कि मकान में कार्य चल रहा था सामग्री एवं कारीगरों को भुगतान करने के लिए अस्सी हजार रुपया बैग में रखे हुए थे। बृहस्पतिवार शाम को लगभग 5 बजे सभी कारीगर घर चले गये। मजदूरों के घर जाने के बाद राशन के लिए उमैराबाद स्कूल के पास गया था। राशन लेकर लौटा तो देखा कि घर की बिजली कट्टी हुई है। कमरे में रखा अपना मोबाइल खोजने लगा तो मोबाइल नहीं मिला। फिर बगल वाले गैरेज से टॉर्च लेकर आया तो देख की पैसा नहीं है सामग्री इधर-उधर बिखरा हुआ है और पानी का मोटर नहीं है । तब जाकर ग्रामीणों को बताया और ग्रामीणों के मोबाइल से 112 नंबर का फोन कर घटना की सूचना दी। अज्ञात चोरों द्वारा नगद रुपया मोबाइल एवं घरेलू मोटर पंप की चोरी से संबंधित सभी जानकारी पुलिस को दी और शुक्रवार सुबह सदर थाना पहुंचकर थाना अध्यक्ष दरबारी चौधरी से मिला और अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिक दर्ज करने हेतु लिखित आवेदन दिया। सदर थाना अध्यक्ष दरबारी चौधरी द्वारा सीसीटीवी कैमरा का फुटेज निकलवा कर चोरों की पहचान करने और यथोचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया गया।
घर में घुसकर अज्ञात चोरों द्वारा 80 हजार रुपए सहित अन्य सामग्री की चोरी
अक्टूबर 10, 2025
0
Tags