पटना। राजधानी पटना में यूथ कांग्रेस ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को धमकी देने के मामले में एफआईआर दर्ज कराई है। मामला उस लाइव टीवी बहस का है जिसमें भाजपा प्रवक्ता पिंटू महादेव ने राहुल गांधी को गोली मारने की धमकी दी थी। इस घटना के खिलाफ मंगलवार को बिहार प्रदेश यूथ कांग्रेस शास्त्री नगर थाना पहुँची और लिखित आवेदन सौंपा। आवेदन यूथ कांग्रेस लीगल सेल के अध्यक्ष नंद कुमार सागर ने दिया।
लाइव डिबेट में दी थी धमकी
आवेदन में कहा गया कि 27 सितंबर 2025 को केरल के एक न्यूज़ चैनल पर लाइव बहस के दौरान भाजपा के आधिकारिक प्रवक्ता पिंटू महादेव ने राहुल गांधी को सीने में गोली मारने की धमकी दी थी। यूथ कांग्रेस ने इसे गंभीर आपराधिक धमकी और हत्या के लिए उकसावा करार दिया। साथ ही चेतावनी दी कि यदि तत्काल कार्रवाई नहीं हुई तो यह जनता को यह संदेश देगा कि ऐसी धमकियां सरकार की मौन स्वीकृति से दी जा रही हैं।
गोडसेवादी मानसिकता का आरोप
थाना प्रभारी ने मामले को स्टेशन डायरी में दर्ज कर लिया है और वीडियो की जाँच के बाद उचित धाराओं में एफआईआर दर्ज करने का आश्वासन दिया। प्रदेश यूथ कांग्रेस के चेयरमैन विकास कुमार झा ने भाजपा प्रवक्ता की मानसिकता को गोडसेवादी बताया और कहा कि इसे अनदेखा नहीं किया जा सकता।
कांग्रेस ने केंद्र पर साधा निशाना
इससे पहले, 28 सितंबर को कांग्रेस महासचिव के.सी. वेणुगोपाल ने गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर इस पर तत्काल कार्रवाई की मांग की थी। वहीं, बिहार कांग्रेस प्रवक्ता ज्ञान रंजन ने आरोप लगाया कि भाजपा प्रवक्ता की इस धमकी के पीछे शीर्ष नेतृत्व का संरक्षण है और विधानसभा चुनाव को देखते हुए यह एक सोची-समझी साजिश हो सकती है।
विपक्ष में आक्रोश
इस घटना के बाद बिहार की राजनीति और गरमा गई है। विपक्षी दलों ने भाजपा पर लोकतांत्रिक मूल्यों को आघात पहुँचाने का आरोप लगाते हुए कड़ी कार्रवाई की माँग की है।
