एनडीए प्रत्याशी की दौड़ में सुनील यादव सबसे आगे

MD BARKETULLAH RAHI
0

अरवल। आगामी विधानसभा को लेकर चुनावी सरगर्मी में तेज हो गई है. सभी राजनीतिक पार्टियों के नेताओं द्वारा अपनी पार्टी के शीर्ष नेताओं को अपनी दावेदारी पेश की जा रही है. चाहे वह सत्ता पक्ष के नेता हो या विपक्ष के नेता.खास कर विपक्षी पार्टी से ज्यादा शताधारी दल के नेता दावेदारी करने में सबसे आगे दिख रहे हैं. अगर हम लोग एनडीए की बात करें तो अपनी-अपनी स्तर से नेताओं द्वारा अपने शीर्ष नेताओं को अपना पक्ष मजबूती से रख रहे हैं. सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार एनडीए में स्थानीय कई ऐसे नेता है जो अपनी उम्मीदवारी के दवा पेश कर रहे हैं. ऐसे में लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के वरिष्ठ नेता सुनील यादव की दावेदारी सबसे मजबूत माने जा रही है सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार सुनील यादव को लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के वरिष्ठ नेता का भी संरक्षण प्राप्त है. अरवल विधानसभा में सर्वे के अनुसार 74 परसेंट सुनील यादव के साथ है साथ ही अरवल के अलावा पार्टी ने इन पर विश्वास किया है। सुनील यादव  को पार्टी उम्मीदवार की श्रेणी में अब्बल नंबर पर रखा गया है. जिसका मुख्य कारण उनकी लोकप्रियता और आम पब्लिक के बीच उनकी साफ छवि को बताया जा रहा है।

मो बरकतुल्लाह राही 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!