अरवल से बड़ी खबर : ब्रेजा कार से 99 लीटर विदेशी शराब बरामद, एक आरोपी गिरफ्तार

Satveer Singh
0

अरवल, 8 अक्टूबर 2025। उत्पाद विभाग की पुलिस ने मेहंदिया थाना क्षेत्र के बंधु बीघा गांव में छापेमारी कर भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की है। विभाग की कार्रवाई के दौरान एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया, जबकि आरोपी के घर के पास खड़ी ब्रेजा कार से 99 लीटर अलग-अलग ब्रांड की अंग्रेजी शराब जब्त की गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, उत्पाद विभाग की टीम ने ब्रेजा कार संख्या BR01FG 7960 को आरोपी लोकेश कुमार, पिता उपेंद्र सिंह, निवासी बंधु बीघा के घर के दरवाजे से बरामद किया। गाड़ी के अंदर शराब के कई कार्टन छिपाकर रखे गए थे।

उत्पाद विभाग के निरीक्षक परशुराम यादव के नेतृत्व में गठित टीम ने यह कार्रवाई की। विभाग को पहले से सूचना मिली थी कि झारखंड के इलाके से अरवल क्षेत्र में शराब की तस्करी की जा रही है। इसी सूचना के आधार पर छापेमारी की गई, जिसमें सफलता मिली।


आरोपी से कड़ी पूछताछ की जा रही है। उत्पाद अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

रिपोर्ट सतवीर सिंह 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!