महागठबंधन के सांसद प्रतिनिधि का NDA प्रचार में शामिल होना निंदनीय – महानंद सिंह के खिलाफ पर विवाद

Satveer Singh
0

वंशी प्रखंड के तेलपा स्थित मैरेज हॉल में दिनांक 23 अक्टूबर 2025 को आयोजित कार्यक्रम में महागठबंधन के सांसद श्री सुरेंद्र प्रसाद यादव जी के वंशी प्रखंड के सांसद प्रतिनिधि रविन्द्र पासवान द्वारा NDA प्रत्याशी मनोज शर्मा के समर्थन में प्रचार करना राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बन गया है।

बताया जा रहा है कि मंच से रविन्द्र पासवान ने सार्वजनिक रूप से महानंद सिंह के खिलाफ बोलते हुए मनोज शर्मा के पक्ष में लोगों से समर्थन की अपील की। इस बयान को लेकर स्थानीय स्तर पर महागठबंधन कार्यकर्ताओं में गहरा असंतोष देखने को मिल रहा है।

महागठबंधन नेताओं ने कहा है कि सांसद प्रतिनिधि का यह कदम पार्टी लाइन के खिलाफ है और इससे गठबंधन की छवि को नुकसान पहुँचा है। उन्होंने पार्टी नेतृत्व से मांग की है कि इस मामले में कड़ी कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में कोई भी कार्यकर्ता पार्टी अनुशासन का उल्लंघन न करे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!