0
Translate
Home  ›  बिहार समाचार

महिला रोजगार योजना के तहत शुक्रवार को 25 लाख महिलाओं को मिलेगा आर्थिक संबल


पटना। बिहार की राजनीति और समाज दोनों के लिए शुक्रवार का दिन बेहद खास होने वाला है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार महिला रोजगार योजना के तहत 25 लाख महिलाओं के बैंक खातों में दूसरी किस्त के रूप में 10-10 हजार रुपये ट्रांसफर करेंगे। प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (DBT) के जरिए महिलाओं को दी जाने वाली यह राशि कुल 2500 करोड़ रुपये होगी।

इस अवसर पर सुबह 10:30 बजे पटना स्थित 1, अणे मार्ग ‘संकल्प’ में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा, जल संसाधन मंत्री विजय चौधरी तथा ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार भी मौजूद रहेंगे।

📌 पहले भी मिले थे लाभ
गौरतलब है कि इससे पहले 26 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की उपस्थिति में 75 लाख महिलाओं को 7500 करोड़ रुपये की राशि हस्तांतरित की गई थी। यह योजना मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की उस घोषणा का हिस्सा है, जिसमें उन्होंने अगस्त महीने में हर घर की एक महिला को स्वरोजगार शुरू करने के लिए 10-10 हजार रुपये देने की बात कही थी।

📌 शहरी इलाकों से भी भारी आवेदन
महिला रोजगार योजना का लाभ उठाने के लिए जीविका समूह से जुड़ना अनिवार्य है। इसी कारण ग्रामीण क्षेत्रों के साथ-साथ शहरी इलाकों से भी अब तक 10 लाख से अधिक नए आवेदन प्राप्त हुए हैं।

📌 अक्टूबर और दिसंबर में भी जारी रहेगा DBT
सरकार की ओर से बताया गया है कि अक्टूबर में 6 और 17 तारीख को भी महिलाओं के खातों में राशि भेजी जाएगी। दिसंबर तक चरणबद्ध तरीके से सभी लाभार्थियों तक योजना की राशि पहुंचा दी जाएगी।

राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि महिला रोजगार योजना विधानसभा चुनाव से पहले एनडीए सरकार का सबसे बड़ा राजनीतिक दांव है। यह योजना महिलाओं को आर्थिक मजबूती तो देगी ही, साथ ही ग्रामीण और शहरी दोनों स्तरों पर वोट बैंक को भी प्रभावित करेगी।
Search
Menu
Theme
Share
Additional JS