पटना। बिहार विधानसभा चुनाव के ऐलान से पहले राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के परिवार में एक बार फिर मतभेद खुलकर सामने आ गया है। गुरुवार को पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने अपने छोटे भाई और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर सीधा हमला बोला।
मीडिया से बातचीत में तेज प्रताप ने कहा, “तेजस्वी को मर्यादा में रहने के लिए कहा है। कौन राम है, कौन लक्ष्मण है, यह सबको पता है। छोटे भाई को मर्यादा में रहना चाहिए और बड़े भाई का सम्मान करना चाहिए।”
👉 तेज प्रताप की तेजस्वी को सलाह
तेज प्रताप ने आरोप लगाया कि तेजस्वी अपनी समझ से फैसले नहीं ले रहे हैं, बल्कि उनके आस-पास के लोग उन्हें गुमराह कर रहे हैं। उन्होंने कहा, “तेजस्वी अपने बुद्धि और विवेक का इस्तेमाल करें। जयचंद लोग उनसे यह सब बोलवा रहे हैं।”
उन्होंने 2020 के चुनाव का जिक्र करते हुए कहा कि सबको पता है तब क्या हुआ था।
👉 चुनाव की तैयारी पर बोले तेज प्रताप
जब पत्रकारों ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सवाल किया तो तेज प्रताप ने कहा कि वह गांधीवादी रास्ते पर चलते हैं। कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेंगे, इस पर उन्होंने कहा, “दशहरा के बाद बता देंगे कि हम किन-किन सीटों पर उम्मीदवार उतारेंगे।”
👉 राहुल गांधी और धर्म पर बयान
राहुल गांधी की विदेश यात्रा पर तेज प्रताप ने टिप्पणी करते हुए कहा, “उन्हें लगता होगा कि घूमने से सबका अच्छा होगा, इसलिए घूम रहे हैं।”
धर्म से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा, “हम मोहम्मद को मानते हैं, राम को मानते हैं। कुरान मेरे पास भी है। सभी धर्म का सम्मान करना चाहिए और किसी का अपमान नहीं होना चाहिए।”
राजनीतिक हलकों में माना जा रहा है कि चुनावी मौसम में तेज प्रताप और तेजस्वी के बीच यह बयानबाजी राजद के भीतर मतभेदों को और गहरा कर सकती है।