0
Translate
Home  ›  बिहार समाचार

RTI BIHAR NEWS की खबर का असर : सड़क मरम्मत के लिए जागा प्रशासन

"अरवल। नेशनल हाईवे 139 (पटना–औरंगाबाद मुख्य मार्ग) पर अरवल बाजार के पास गड्ढों से हादसे के खतरे को लेकर RTI BIHAR NEWS में प्रकाशित खबर का त्वरित असर द"


अरवल। नेशनल हाईवे 139 (पटना–औरंगाबाद मुख्य मार्ग) पर अरवल बाजार के पास गड्ढों से हादसे के खतरे को लेकर RTI BIHAR NEWS में प्रकाशित खबर का त्वरित असर देखने को मिला है। प्रशासन ने अब सड़क की मरम्मत की प्रक्रिया तेज करने का भरोसा दिलाया है।

स्थानीय लोगों की शिकायत थी कि कई दिनों से सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे बने हुए हैं, जिनकी वजह से दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ गया है। मोटरसाइकिल सवारों के गिरने और भारी वाहनों के टायर फटने जैसी घटनाएं आए दिन सामने आ रही थीं। समाचार प्रकाशित होने के बाद संबंधित विभाग ने स्थल का निरीक्षण किया और अस्थायी तौर पर गड्ढों को भरने की कार्रवाई शुरू करने की बात कही है।

जनता का कहना है कि मीडिया की ताक़त ने उनकी आवाज़ को प्रशासन तक पहुँचाया है। अब लोगों को उम्मीद है कि न केवल अस्थायी मरम्मत बल्कि सड़क की स्थायी सुधार योजना भी जल्द ही लागू होगी।

स्थानीय नागरिकों ने RTI BIHAR NEWS का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यदि मीडिया ऐसे ही जनसमस्याओं को उठाता रहा तो जिले की तस्वीर बदल सकती है।

रिपोर्ट सतवीर सिंह 
Search
Menu
Theme
Share
Additional JS